Uttar Pradesh

Omg news what happen during jaymaal that bride deny to marry with groom read ajab gajab story nodmk3



औरैया. उत्‍तर प्रदेश के औरैया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जयमाल के वक्‍त कुछ ऐसा हुआ कि गुस्‍से से लाल हुई दुल्‍हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. दुल्‍हन के रवैये से वर के साथ ही वधू पक्ष में भी हंगामा मच गया. सभी नाराज दुल्‍हन को मनाने में जुट गए. शादी में मध्‍यस्‍थता करने वालों ने भी युवती को मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्‍हन अपने इरादे से टस से मस नहीं हुई. दुल्‍हन के रवैये से बड़े दूल्‍हे के अरमानों पर पानी फिर गया. वर और वधू पक्ष के लोग अच्‍छा घर-परिवार मिलने से बेहद प्रसन्‍न थे, लेकिन दूल्‍हे की हरकत और दुल्‍हन के रवैये से विवाह का माहौल उदासी में तब्‍दील हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह अजीबोगरीब मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के नवीन बस्‍ती का है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में भी हैरानी है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, जयमाल के वक्‍त किसी बात को लेकर दूल्‍हे ने माला फेंक दिया. दूल्‍हे की इस हरकत के बाद दुल्‍हन बेहद नाराज हो गई. इसके बाद दुल्‍हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. दुल्‍हन द्वारा शादी से इनकार करने से हर तरफ हड़कंप मच गया. इसके बाद रूठी दुल्‍हन को मनाने की कोशिशें शुरू हो गईं, लेकिन दुल्‍हन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई. दरअसल, दुल्‍हन अपने होने वाले जीवनसाथी की इस हरकत से बेहद नाराज है. इसलिए उन्‍हें शादी से इनकार करना पड़ा.
…जब कलाकार के फटे जूते ने कलेक्‍टर साहब को बयां कर दी उनकी पूरी कहानी
 खुशी के माहौल में खललदरअसल, रोशनी की शादी कन्नौज जिले के बहबलपुर निवासी आकाश के साथ तय हुई थी. वर पक्ष से समय पर बारात लाई गई. इस दौरान सभी तरह की रस्‍में निभाई गईं. घर को भी दुल्‍हन की तरह सजाया गया था. शादी का मंडप भी सजा हुआ था. शहनाई की धुनें हवाओं में तैर रही थीं. वर-वधू पक्ष के लोग पारंपरिक तरीके से रस्‍में निभा रही थीं. जयमाल के लिए स्‍टेज को पूरी तरह से सजाया गया था. लोग तस्‍वीरें खिंचवा रहे थे. उसी वक्‍त दूल्‍हे आकाश को किसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और उन्‍होंने हाथ में थामे जयमाला और पगड़ी फेंक दी. इस बात से दुल्‍हन पक्ष वाले हैरान रह गए. इस घटना के बाद दुल्‍हन बेहद नाराज हो गई और आकाश की इस हरकत के बाद शादी से ही इनकार कर दिया. दुल्‍हन का आरोप है कि लड़का अजीब हरकत करता है, ऐसे में हम शादी नहीं करेंगे.

क्‍या कहता है वर पक्षदूल्‍हे पक्ष को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्‍होंने कहा कि वह खाना खाने गए हुए थे. दूल्‍हे आकाश से जब बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि जब वह खाना खाने गए तो वहां पर खाने के दौरान उन्‍होंने नेग मांगा था जो नहीं दिया गया था. इसके बाद दूल्‍हे आकाश ने खाना खाने से मना कर दिया. आकाश ने बताया कि उन्‍होंने माला नहीं फेंका. आकाश ने बताया कि उनके बहनोई एवं भांजा भी साथ में थे, इस बात को लेकर दुल्‍हन ने मना कर दिया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Auraiya news, OMG News, UP news



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top