सांसद सतीश गौतम ने प्रियंका को बहुत जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था. वहीं, सांसद ने अपना वायदा बहुत जल्द पूरा करते हुए 35 दिनों में सड़क बनवा दी है. हालांकि बारिश के चलते सड़क बनने में 5 दिन ज्यादा समय लगा है.सड़क बनने के बाद नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु और बहू प्रियंका ने सांसद का तहेदिल शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि व्यस्तता के चलते सांसद सतीश गौतम दीपांशु की शादी में नहीं पहुंच पाए थे. वह शादी के बाद 8 मई को गांव में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही सांसद दुल्हन को जेब से निकालकर लिफाफा दिया तो उसने लिफाफा लेने से इंकार करते हुए कहा,’ सांसद अंकल प्लीज शिव मंदिर तक सड़क बनवा दो.’
Source link
Iran warns of potential Tehran evacuation as worst drought in decades hits
NEWYou can now listen to Fox News articles! Iran is facing its worst drought in decades, raising fears…

