हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक मजदूर अपनी फैशनपरस्त और खर्चीली पत्नी से हाथ जोड़ कर उससे छुटकारा चाहता है. दरअसल पति व बच्चों के साथ राजस्थान पहुंची पत्नी ने मकान मालिक को अपने प्यार में फांस कर उससे रिश्ता बनाया, बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए उसे खाने में जहर देकर रस्सी से बांध दिया और घर में लूट-पाट कर फरार हो गई.
मामला कोतवाली शहर के बिलग्राम रोड गुरगुज्जा के रहने वाले स्वदेश कुशवाहा का है. पीड़ित पति स्वदेश का कहना है कि 11 जुलाई 2016 को उसकी शादी पिंकी के साथ हुई थी. स्वदेश पेशे से मजदूर है, जबकि पिंकी बेहद खर्चीली और फैशनपरस्त महिला है. स्वदेश के दो बेटे आर्यन व आदेश हैं. उसका कहना है कि पत्नी उसकी इतनी खर्चीली है, जिसकी वजह से उसके घर में तंगहाली आ गई.
घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर स्वदेश कुशवारा मजदूरी करने परिवार के साथ राजस्थान चला गया और वहां चांदना माखर जोधपुर सिटी में जीतू प्रजापति के मकान में किराए पर रहने लगा. इसी बीच स्वेदश की पत्नी पिंकी और जीतू की दोस्ती हो गई. दोस्ती कब जिस्मानी रिश्ते में बदल गई, स्वदेश को पता ही नहीं चला. जब स्वदेश को इस बात की भनक लगी तो उसने अपने परिवार को वापस घर ले आया.
इसके बाद स्वदेश यहीं रहने लगा. बात 8 अगस्त 2021 की है, जब पिंकी का प्रेमी जीतू उसके घर चला आया. एक दिन पिंकी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर स्वदेश को खाने में जहर दे दिया. जब स्वदेश बेहोश हो गया तो दोनों ने उसे रस्सी से बांधा और घर में रखे जेवर, नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए. मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जब स्वदेश की फरियाद पुलिस थाने में नहीं सुनी गई, तब स्वदेश ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश पर पिंकी व जीतू प्रजापति के खिलाफ कोतवाली शहर में धारा 342/323/504/506/494/380 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 14:29 IST
Source link
BJP tops with 23 seats, Congress improves tally
Voter turnout was notably high, with 72.6 per cent turnout in North Goa and 68.9 per cent in…

