Doctors Saved Life : रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा मेरठ के थाना गंगा नगर के मामेपुर गांव में हुआ. यहां रहनेवाले आसिफ नोएडा की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनका 12 साल का बेटा शाद अपने तीन दोस्तों के साथ छत पर खेल रहा था. तभी छत के टीन शेड पर किसी कारणवश बच्चा कूद गया. टीन शेड टूट गया और वह छत से नीचे गिर गया. टीन शेड के नीचे 7 फिट लंबा बांस खड़ा था. जो शाद के लेफ्ट साइड की छाती से घुसकर कंधे से बाहर निकल गया. डॉक्टरों ने 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बांस को उसके शरीर से निकाल लिया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बच्चा खतरे के बाहर है.
Source link
SC seeks Election Commission’s reply to pleas against SIR in Tamil Nadu and West Bengal
“Individuals who are dead are excluded by virtue of their demise. With respect to cases of permanent shifting,…

