मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले का बाहुबली समोसा इन दिनों सुर्खियों में है. इस समोसे की सुर्खियों में रहने का कारण इसका वजन है. बाहुबली समोसा का वजह आठ किलो है. जिसे खत्म करने के लिए कम से कम 30 लोगों की जरूरत पड़ती है. इस समोसे को बनाने में लागत 1100 रुपये आती है. आठ किलो के समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहुत से लोग इस वीडियो को अपने पेज पर शेयर करते हुए नजर आ रहे है.
मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के कौशल स्वीट्स के मालिक शिवम कौशिक ने बाहुबली समोसेको तैयार किया है. बाहुबली समोसे को बनाने में कारीगर को एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, जिसको बनाने में लागत लगभग 1100 रुपए आती है. फिलहाल 8 किलो को यह समोसा मेरठ कि लोगों के जुबान पर है. कौशल स्वीट्स के मालिक शिवम कौशल के मुताबिर अभी तक उन्होंने 4 किलो का समोसा तैयार किया था, जिसके बाद अब 8 किलो का समोसा तैयार किया गया है.
आगरा में नवजात बच्ची की लाश लेकर SSP के पास गुहार लगाने पहुंचा पिता, जानें पूरा मामला
बाहुबली समोसे के अंदर आलू मसाला, मटर पनीर और ड्राई फ्रूट होते हैं, ऐसे में 4 किलो के समोसे को बनाने में 600 रुपये की लागत आई और 8 किलो के समोसे को बनाने में लगभग 1100 लगे, विशाल जल्द ही 10 किलो का समोसा तैयार करने वाले हैं, जिसकी कीमत लगभग 1300 होगी. शिवम कौशल ने बताया कि उनकी दुकान पर अभी तक 4 और 8 किलो का समोसा बनाया गया है. अब इस 8 किलो समोसे की डिमांड मेरठ शहर में बढ़ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut Bulletin, Meerut city news, Meerut news, UP news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 21:14 IST
Source link

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
NEW DELHI: The Supreme Court on Thursday imposed a Rs 5 lakh fine on the Delhi government’s Public…