OMG! मैदान में अचानक घुसी कार… पंत-गंभीर रह देखकर दंग, खेल के बीच मच गया हड़कंप

admin

OMG! मैदान में अचानक घुसी कार... पंत-गंभीर रह देखकर दंग, खेल के बीच मच गया हड़कंप



क्रिकेट के इतिहास में कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिली हैं. कभी बारिश के चलते मैच बंद हुआ है तो कभी सूरज से चुभती आग जैसी रोशनी की वजह से. लेकिन अगर हम कहें कि मैदान में कार ही घुस गई तो विश्वास करना भी मुश्किल होगा. लेकिन इस घटना के बाद मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर और ऋषभ पंत भी दंग रह गए थे. बीच मैदान में कार देखने के बाद चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ नजर आया था. इसके बाद कड़ी कार्यवाही भी देखने को मिली थी. 
क्या थी पूरी घटना?
यह घटना उस मैच की है जिसका हिस्सा टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी थे. गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और सुरेश रैना जैसे स्टार मैच में शामिल थे. यह मुकाबला साल 2017 में रणजी ट्रॉफी का था और दिल्ली के पालम वायु सेना मैदान में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच हो रहा था. अचानक मैदान में एक वैगनार कार घुस आई, जिसे देख सभी खिलाड़ी दंग रह गए और अफरा-तफरी मच गई. 
तोड़ दी सिक्योरिटी
कार ड्राइवर ने सिक्योरिटी घेरे को तोड़ते हुए मैदान में कार घुसेड़ दी. दरअसल, मैदान का गेट सीधे रोड से जुड़ा हआ था. जिसके चलते वह आसानी से मैदान में घुस गया. लेकिन इसके तुरंत बाद इस ड्राइवर को पकड़ा गया. हालांकि, बाद में ड्राइवर ने कहा कि उसने यह जानबूझकर नहीं किया. उससे यह गलती से हुआ और वह घबरा गया था. 
ये भी पढ़ें… शुभमन गिल-जैक क्रॉली ‘विवाद’ में सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन, जोनाथन ट्रॉट पर क्यों भड़के अनिल कुंबले?
रोकना पड़ा था मैच
कार घुसने के बाद मुकाबले को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ गया था. यह कांड मैच रुकने वाली अजीबोगरीब घटनाओं में से एक है. हालांकि, ड्राइवर के गिरफ्त में लेने के बाद मकाबले को दोबारा से शुरू हुआ. लेकिन यह ऐतिहासिक घटनाओं में से एक था. 



Source link