हाइलाइट्सजिला अस्पताल लोहिया में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी. दोनों एक दूसरे पर टूट पड़ी और साथ में आये व्यक्ति ने महिलाओं पर चपल्लों की बरसात कर दी. फर्रुखाबाद. उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के जिला अस्पताल लोहिया में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी. दरअसल कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों एक दूसरे पर टूट पड़ी और साथ में आये व्यक्ति ने महिलाओं पर चपल्लों की बरसात कर दी. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इस अजीबोगरीब मामले को देखकर सबलोग हैरान हो गए.
बताया जाता है कि यहां पति को देखने आयी दो पत्नियों के आमने-सामने आने से दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मामला बढ़ता देख पति भी वहां पहुंचा और अंत में दोनो पत्नियों को पीट दिया. महिलाओं की इस मारपीट का वीडिओ अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोहल्ला मऊ दरवाजा निवासी देवेंद्र कुमार डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती था. उसकी दो पत्नी हैं, जिनके नाम किरन व पुष्पा है.
मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र को देखने के लिए गुरुवार को दोनों पत्नी एक साथ लोहिया अस्पताल पहुंच गई. इमरजेंसी कक्ष के सामने किरन व पुष्पा का आमना-सामना हो गया. दोनों में वाद-विवाद हुआ. बात बढ़ी तो दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इसकी जानकारी लगी तो देवेंद्र भी अस्पताल से बाहर आ गए. वह कुछ देर तक खड़ा दोनों के बीच होती मारपीट का तमाशा देखता रहा.
फिर दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो देवेंद्र ने दोनों पत्नियों को चप्पल से पीट दिया. इसके बाद दोनों एक दूसरे को धमकी देते हुए चली गई. देवेन्द्र भी पुष्पा के साथ घर चला गया फिलहाल घटना के बाद सभी लोग अपने घर चले गए. लेकिन, महिलाओ में हुई मारपीट चर्चा का विषय बना हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Farrukhabad news, Husband Wife Dispute, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 20:30 IST
Source link
IPS officer among 38 cops injured in riot in Assam’s West Karbi Anglong
GUWAHATI: Assam’s West Karbi Anglong district remained on the boil for the second day on Tuesday with protestors…
