मेरठ. तीन सौ करोड़ का मेगा शो. आप सोच रहे होंगे कि तीन सौ करोड़ का कैसा मेगा शो. लेकिन मेऱठ में ये शो आजकल चल रहा है और दूर दूर से लोग इस शो की चमक देखकर हैरान हैं. इस शो को जो भी देख रहा है वो बस देखता ही रह जा रहा है. कई लोगों ने तो बताया कि उन्होंने शो तो बहुत देखे लेकिन सैकड़ों करोड़ वाले इस शो को पहली बार देख रहे हैं. इस शो में समूचे भारतवर्ष से लगभग 100 सर्राफा बाज़ार से प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी हिस्सा ले रहे हैं. प्रदर्शनी में लगभग 50 स्टॉल हैं. जिसमें स्वर्ण आभूषण, चांदी के आभूषण और आभूषण निर्माण में प्रयोग होने वाली नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए मशीनें, पैकिंग मैटेरियल और सेफ्टी मेटेरियल शामिल हैं.
Source link
वैश्विक आतंकवाद निगरानी एजेंसी ने भारत की संपत्ति पुनर्प्राप्ति ढांचे की प्रशंसा की, ईडी को ‘मॉडल एजेंसी’ नाम दिया
नई दिल्ली: आतंकवादी वित्तपोषण और धन शोधन पर दुनिया के निगरानी संगठन, वित्तीय कार्रवाई की टास्क फोर्स (एफएटीएफ)…

