Uttar Pradesh

OMG 2 का विरोध; राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत का ऐलान-अक्षय कुमार को जूते की माला पहनाने वाले को देंगे 10 लाख



हरिकांत शर्मा/आगरा. अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ मूवी के ट्रेलर लॉन्‍च होने के बाद आगरा में विरोध शुरू हो गया है. आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने आगरा के फूल सैयद चौराहे पर अभिनेता अक्षय कुमार के पोस्टर जलाकर मूवी का विरोध किया है. इसके साथ अक्षय कुमार के पोस्टर पर कालिख पोती. इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने ऐलान किया है कि जो कोई भी अक्षय कुमार को जूते की माला पहनाएगा, उस पर थूकेगा और थप्पड़ मारेगा, तो उसे 10 लाख रुपये का इनाम देंगे.ओ माय गॉड 2 (OMG2) फिल्म ट्रेलर लांच होने के बाद से ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. गुरुवार दोपहर को आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने इस मूवी के पोस्टर जलाए. साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार के चेहरे पर कालिख पोती. साथ ही अक्षय कुमार का सांकेतिक पुतला दहन किया. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओमजी 2 मूवी में हिंदुओं की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है. जो व्यक्ति अपमान कर रहा है उसे छोड़ नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हाल ही में ओएमजी मूवी का ट्रेलर जारी किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के भेष में है, जो कि सड़कों पर कचौड़ी खाते हुए, गंदे पानी में नहाते हुए देखे जा रहे हैं.अक्षय कुमार की मूवी का करेंगे बहिष्कारराष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि इस तरीके की फिल्मों को सेंसर बोर्ड के द्वारा अनुमति नहीं दी जाए. इसके साथ ही हम यह भी ऐलान करते हैं कि आगे भी अक्षय कुमार की फिल्मों का बहिष्कार करेंगे. जब यह मूवी लांच होगी तो सिनेमाघरों में भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस तरह की फिल्मों को जो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर फिल्म बनाएगा उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और ऐसी फिल्मों का बहिष्कार किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 18:54 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top