इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बैटिंग करते हुए 565/5 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा कर पहली पारी घोषित की. इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों ने दमदार शतक लगाए. इन्हीं में से एक 27 साल के ओली पोप ने 171 रन की पारी खेली. उनके करियर का यह आठवां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वो करिश्मा कर दिया, जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं कर पाए.
ओली पोप ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के नंबर-3 बल्लेबाज ओली पोप ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाकर एक स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वह आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ अपने पहले आठ टेस्ट शतक दर्ज करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पोप ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट के शुरुआती दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आठवां शतक बनाया. हालांकि, अगले दिन वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और पारी में 2 रन जोड़कर आउट हो गए.
इंग्लैंड के पूर्व स्टार की कर ली बराबरी
दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने 109 गेंदों पर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया. यह नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए उनका 7वां टेस्ट शतक था, जिससे वह इंग्लैंड के पूर्व स्टार जोनाथन ट्रॉट की बराबरी पर आ गए. केवल दिग्गज वैली हैमंड, केन बैरिंगटन और डेविड गॉवर ने इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर ट्रॉट और पोप से अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं.
ऐसा करने वाले 30वें बल्लेबाज बने
दिलचस्प बात यह है कि पोप ने आठ अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ अपने आठ टेस्ट शतक बनाए. इस युवा स्टार ने विभिन्न देशों के खिलाफ अपने पहले आठ टेस्ट शतक दर्ज करने वाले पहले बल्लेबाज बनकर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को बेस्ट किया. पोप कम से कम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक दर्ज करने वाले 30वें टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. अगर वह इस साल के अंत में एशेज में शतक लगाते हैं तो वह ओवरऑल रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं.