Health

olive oil makes your face glowing and fair know natural skin care tips at home samp | Natural Skin Care: सोने से पहले FACE पर लगाएं इस तेल की बूंदें, बढ़ती जाएगी चेहरे की चमक



Skin Care Tips at Home: आपका फेस कितना भी खूबसूरत या बेदाग हो, लेकिन जबतक चेहरे पर चमक या नूर नहीं होगा. तबतक आपकी खूबसूरती अधूरी ही रहेगी. अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर इस तेल की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर लगा लेंगे, तो फेस की स्किन ग्लोइंग बन जाएगी. आइए जानते हैं कि चेहरे पर किस तेल को लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: ये है नहाने का गलत तरीका, इन गलतियों को करने से खूबसूरती हो जाएगी कम
Natural Skin Care for Glowing Face: चेहरे की चमक बढ़ाने वाले नैचुरल स्किन केयर टिप्स
चेहरे पर चमक लाने के लिए कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स से ज्यादा असरदार निम्नलिखित टिप्स साबित हो सकते हैं. जो आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं.
1. रात में सोने से पहले लगाएं ये तेलआप चमकदार चेहरा पाने के लिए रात में फेस क्रीम लगाती होंगी. बस आपको इस फेस क्रीम में वर्जिन ऑलिव ऑयल यानी शुद्ध जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगानी है और सुबह उठकर नॉर्मल फेसवॉश कर लें.
2. चेहरे पर चमक लाने के लिए हल्दीहल्दी आसानी से हर घर में मिल जाएगी, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों की भरमार होती है. आप ग्लोइंग फेस पाने के लिए आधा चम्मच हल्दी और 4 चम्मच बेसन को लेकर पानी या दूध के साथ पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट सूखने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें: क्या छोटी-छोटी बातों पर टेंशन लेते हैं आप, तो हो सकती है ये बीमारी
3. फेस पर एलोवेरा लगाने के फायदेअगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर एलोवेरा लगाना काफी फायदेमंद होता है. यह ना सिर्फ आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है, बल्कि बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता है. आप सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सो जाएं. अगली सुबह साफ पानी से चेहरा धो लीजिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Maharashtra seeks double onion export subsidy to stabilise prices after Pawar’s farmers’ rally
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र द्वारा पावार के किसान रैली के बाद प्याज की कीमतें स्थिर करने के लिए दोगुनी प्याज निर्यात सब्सिडी की मांग की गई है

महाराष्ट्र: पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नासिक में किसानों के आंदोलन के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र…

Scroll to Top