India vs England 1st Test: इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नाबाद 148 रनों की पारी खेलकर टीम की वापसी करवाने वाले ओली पोप की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. ओली पोप से जो रूट बेहद प्रभावित हैं. ओली पोप ने 208 गेंदों की नाबाद पारी में 148 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को दिन का अंत छह विकेट पर 316 रन पर किया. मेहमान टीम भारत से 126 रनों से आगे है.
ओली पोप ने खेली अपने करियर की बेस्ट पारी!जो रूट ने कहा, ‘मैं नि:शब्द हूं. यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मैंने बहुत क्रिकेट देखी है. कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था. ओली पोप ने भारत के इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और टैलेंट का प्रदर्शन किया वह शानदार था.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने कहा कि किसी विदेशी बल्लेबाज के लिए उपमहाद्वीप में आकर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं है.
बल्लेबाजी देख रूट ने बताया ‘मास्टरक्लास’
जो रूट ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के तरीके के मामले में यह ‘मास्टरक्लास’ की तरह है. कोई विदेशी बल्लेबाज जो इस तरह की पिचों पर नहीं खेला हो और जो गंभीर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा हो उसके लिए यह पारी अद्भुत है.’ ओली पोप जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने भारत दौरे पर टीम में वापसी की.
ओली पोप ने मैच को रोमांचक बनाया
इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद शतक के दम पर पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बनाकर भारत की उन्हें जल्दी समेटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड ने इस तरह भारत पर 126 रन की बढ़त हासिल कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचाने की ओर कदम बढ़ाए. हालांकि उसके बस चार विकेट बचे हैं. पोप के साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी.
पोप-फोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को निराश किया
पोप ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गजब का संयम दिखाया और बेहतर तकनीक से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की सारी कोशिश नाकाम कर दीं जिन्हें उम्मीद थी कि वे तीसरे दिन ही इंग्लैंड की पारी खत्म कर देंगे जबकि इंग्लैंड ने 163 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पोप और बेन फोक्स (34 रन) ने छठे विकेट के लिए 104 रन की भागीदारी निभाकर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. इससे मैच चौथे दिन तक खिंच गया.
कोलकाता में दिवाली के बाद फेफड़ों की बीमारियों और गर्भावस्था संबंधी जटिलताओं में वृद्धि हुई है जिसके पीछे प्रदूषण का हाथ है
दिवाली के बाद स्वास्थ्य संकट: प्रदूषण ने अस्थमा और कोपीडी के मरीजों की संख्या में वृद्धि की दिवाली…

