IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. टीम इंडिया ने सीरीज ड्रॉ कराने के लिए कमर कस ली है. भारत ने शानदार अंदाज में मुकाबला ड्रॉ पर रोका. हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया की बॉलिंग फीकी नजर आई थी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खूब रन लुटाए जबकि स्टार मोहम्मद सिराज को महज एक विकेट ही हासिल हुआ था. जिसके चलते स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी अनोखी डबल सेंचुरी से चूक गए थे. लेकिन अब ओवल में इसकी कसर निकालने के लिए तैयार हैं.
कैसा रहा सिराज का प्रदर्शन?
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बर्मिंघम में बेस्ट साबित हुआ था. उन्होंने बुमराह की अनुपस्थिति में खुद की जिम्मेदारी समझते हुए धारधार गेंदबाजी की. इस मुकाबले में सिराज ने 7 विकेट अपने नाम किए थे. पहली पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, चौथे टेस्ट में उन्हें महज एक विकेट हासिल हुआ. बाकी लीड्स टेस्ट में 2 जबकि लॉर्ड्स में 4 विकेट अपने नाम किए.
सिराज लगाएंगे ‘दोहरा शतक’
ओवल की पिच पर सिराज विकेटों का ‘दोहरा शतक’ लगाने से महज एक कदम दूर हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 199 विकेट झटक दिए हैं. अभी तक वह 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. अब एक विकेट हासिल करते ही वह 200 का आंकड़ा छू लेंगे. सिराज ने अभी तक कुल 5 बार पंजा खोला है. उन्होंने बुमराह की अनुपस्थिति में उनकी कमी नहीं खलने दी.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड का मास्टर प्लान… क्यों नहीं चुने स्पिनर्स? शुभमन गिल की समझ से बाहर!
फिर लेनी होगी जिम्मेदारी
भारत के लिए सीरीज अभी भी दांव पर लगी हुई है. टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. ओवल में यदि भारतीय टीम मुकाबले को गंवा देती है तो सीरीज में हार का दाग लग जाएगा. पांचवें टेस्ट में एक बार फिर बुमराह बाहर रह सकते हैं. उन्होंने अपनेतीन टेस्ट खेल लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिराज इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
CHANDIGARH: A Delhi court on Wednesday sent Anmol Bishnoi, an accused in the murder of NCP leader Baba…

