गाजियाबाद. दिवाली की रात गाजियाबाद (Ghaziabad) की पॉश कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है. बताया जा रहा है कि दिवाली में चल रहे पटाखे की वजह से किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी नोएडा रहती है उसने जब अपने माता-पिता को फोन मिलाया और फोन नहीं उठा तब उसने पड़ोसियों से कहा. पड़ोसियों ने जब जाकर देखा तब इस वारदात का पता चला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है.
घटना गाजियाबाद के पटेल नगर की है. जानकारी के सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर में दिवाली की रात 72 वर्षीय अशोक जैदका और उनकी पत्नी मधु जैदका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. अशोक जैदका पूर्व में दवाइयों का कारोबार करते थे. उनकी दो विवाहित बेटियां हैं, जिनमें से एक नोएडा तो दूसरी पुणे में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Zika virus: कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप जारी, 30 और लोग संक्रमित, 66 हुई मरीजों की संख्या
पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो घर का सामान बिखरा मिला, जिसके चलते लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के बेटे राजू ने बताया कि घर में किसी तरह की नगदी या जेवर नहीं गए हैं. वहीं एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि घर में कुछ कीमती चीजें रखी मिली हैं, जिसके चलते सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
One dead, several fear trapped as UP’s Sonbhadra stone quarry collapses; FIR filed against operating firm
Upon receiving information about the incident, officials rushed to the spot and called in specialised rescue teams, which…

