Uttar Pradesh

Old couple killed in ghaziabad at diwali festival night upns – Ghaziabad News: दिवाली की रात बुजुर्ग दंपती की गोली मारकर हत्या, SP City बोले



गाजियाबाद. दिवाली की रात गाजियाबाद (Ghaziabad) की पॉश कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है. बताया जा रहा है कि दिवाली में चल रहे पटाखे की वजह से किसी को गोली की आवाज सुनाई नहीं दी. बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी नोएडा रहती है उसने जब अपने माता-पिता को फोन मिलाया और फोन नहीं उठा तब उसने पड़ोसियों से कहा. पड़ोसियों ने जब जाकर देखा तब इस वारदात का पता चला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है.
घटना गाजियाबाद के पटेल नगर की है. जानकारी के सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेल नगर में दिवाली की रात 72 वर्षीय अशोक जैदका और उनकी पत्नी मधु जैदका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. अशोक जैदका पूर्व में दवाइयों का कारोबार करते थे. उनकी दो विवाहित बेटियां हैं, जिनमें से एक नोएडा तो दूसरी पुणे में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Zika virus: कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप जारी, 30 और लोग संक्रमित, 66 हुई मरीजों की संख्या
पुलिस ने घर में प्रवेश किया तो घर का सामान बिखरा मिला, जिसके चलते लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के बेटे राजू ने बताया कि घर में किसी तरह की नगदी या जेवर नहीं गए हैं. वहीं एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि घर में कुछ कीमती चीजें रखी मिली हैं, जिसके चलते सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Jharkhand migrants denied five months' wages in Cameroon, seek urgent government intervention
Top StoriesNov 26, 2025

झारखंड से आये श्रमिकों को कैमरून में पांच महीने का वेतन नहीं मिला, सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग

रांची: झारखंड के हजारीबाग और गिरिडीह जिलों से पांच प्रवासी मजदूर कैमरून में फंसे हुए हैं, जहां उन्हें…

Elephant deaths in Jharkhand's Chaibasa raise concern as officials probe unexplained pattern
Top StoriesNov 26, 2025

झारखंड के चाईबासा में होने वाले हाथियों की मौतों ने चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अधिकारी अनजाने पैटर्न की जांच कर रहे हैं।

कोल्हान डिवीजन के रीजनल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट स्मिता पंकज ने मृत्यु को एक “अज्ञात” घटना बताया। उन्होंने…

Scroll to Top