Oily Skin Face Pack: नारियल पानी सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गर्मियों में नारियल पानी एकमात्र ऐसा हेल्थ बूस्टर है, जो कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है और आपको अद्भुत फायदे देता है. इसे हेल्दी न्यूट्रिएंट्स का पावरहाउस कहा जाता है, नियमित रूप से नारियल पानी पीने से न सिर्फ आपकी हेल्थ में सुधार होता है, बल्कि आपकी स्किन भी ग्लो करने लगती है.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नारियल पानी त्वचा पर लगाने पर यह एक पावरफुल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबायल और एंटी बैक्टीरियल इंग्रीडिएंट की तरह काम करता है. गर्मियों में ऑयली स्किन से परेशान होने वाली महिलाएं भी नारियल पानी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से एक्सेस तेल कम होता है. जिससे चेहरे पर निखार आता है.
नींबू, दही, नारियल पानी और बेसन का फेस पैक
सामान
बेसन, 1 बड़ा चम्मच
दही, 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस, ½ बड़े चम्मच
नारियल पानी, 1 बड़ा चम्मच
चेहरे पर दही-नारियल पानी और नींबू फेस पैक लगाने का तरीका
सबसे पहरले एक कटोरी में बेसन, दही लें.
अब इसमें नारियल पानी और नींबू का रस डालें.
अब चेहरे को वेट वाइप्स से साफ करें.
फिर यह पेस्ट चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर ऐसे ही रहने दें.
उसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें.
गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और पैट ड्राई करके सुखाएं.
इसके बाद जेल बेस्ड नाइट क्रीम जरूर लगाएं.
आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं.
फायदाइसे फेस पैक के इस्तेमाल से आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. ये त्वचा के लिए अद्भुत काम करता है, दरअसल, इस फेस पैक से स्किन सेल्स को हाइड्रेट और पोषण मिलता रहता है. इसका यूज त्वचा को नुकसान और उम्र बढ़ने से बचाने का काम भी करता है. दही आपके पोर्स को गहराई से साफ करेगी और बेसन चेहरे से एक्सेस ऑयल को निकालेगा. अगर आप हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करेंगे तो कुछ ही हफ्तों में आपको अंतर दिखने लगेगा.
Weight Loss Tips: तोंद कम करने के लिए जरूर खाएं ये 4 चीजें, पेट की चर्बी भी होगी गायब
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

