Uttar Pradesh

Offline plot allotment drow in greater Noida Authority today Ecotech jewar airport dlnh



ग्रेटर नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का काम शुरू होते ही प्लॉट रेसीडेंशियल हो या कॉमर्शियल या फिर इंडस्ट्रियल, खरीदने वालों की भीड़ लग गई है. तीनों ही नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के प्लॉट हाथों-हाथ बिक रहे हैं. खास बात यह है कि अब प्लाट नगद में बिक रहे हैं. हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के 23 प्लॉट के लिए 380 आवेदन आए थे और सभी प्लाट नकद में बिके थे. आज एक बार फिर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) 90 प्लॉट का आवंटन करने जा रही है. यह सभी प्लॉट एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर हैं. प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) मांगे गए थे. कोरोना (Corona)-लॉकडाउन (Lockdown) के बाद यह पहला मौका है जब आवंटन लाटरी से ऑफलाइन किया जा रहा है.
सेक्टर-ईकोटेक में 90 प्लाट के लिए आए 1450 आवेदन
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो आज अथॉरिटी 90 प्लॉट का आवंटन करने जा रही है. सभी प्लॉट सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन और ईकोटेक-6 में हैं. सभी प्लॉट 450 वर्गमीटर से लेकर 40,470 वर्गमीटर तक के हैं. प्लॉट के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन आए हैं. 25 नवंबर आवेदन लेने की आखिरी तारीख थी.
लाटरी से आवंटन का आयोजन आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होगा. 90 प्लाट के लिए कुल 1450 आवेदन आए हैं. इसमे से 1350 आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन में यह इच्छा जताई है कि वो एक मुश्त रकम जमा कर नकद में प्लाट खरीदना चाहते हैं.
Noida में जुड़ेगी मेट्रो की ब्ल्यू और एक्वा लाइन, जानिए क्या बना है प्लान
ऐसे किया जाएगा प्लाट का आवंटन
जानकारों की मानें तो 4 हजार वर्गमीटर से कम साइज वाले प्लॉट का आवंटन ड्रॉ से किया जाएगा. वहीं 4 हजार वर्गमीटर से बड़े साइज वाले प्लॉट का आवंटन इंटरव्यू से होगा. सभी प्लॉट पर ग्रीन कैटेगरी (नॉन पोल्यूटिंग कैटेगरी) के सभी उद्योग लगाए जा सकेंगे. जानकारों का कहना है कि सभी प्लॉट की बिक्री से अथॉरिटी को 200 से 250 करोड़ रुपये की आमदनी होगी तो वहीं 600 से 700 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 2 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

340 लोगों ने नगद में खरीदने की जताई थी इच्छा
हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 23 प्लॉट का विज्ञापन जारी किया था. प्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए थे. 23 प्लॉट के लिए 380 आवेदन आए थे. लेकिन मौका सिर्फ 23 लोगों को ही मिला था. लेकिन अच्छी बात यह है कि 380 में से 340 लोगों ने अपने आवेदन में नगद में प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई थी. नगद का मतलब यह है कि प्लॉट का आवंटन होने पर यह लोग एक मुश्त रकम अथॉरिटी में जमा करते. जबकि आमतौर पर प्लॉट आवंटन के बाद अथॉरिटी 4 से 5 किश्तों में प्लॉट की रकम लेती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Authority, Industrial plot plan noida, Jewar airport



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top