ODI World Cup-2023, Rishabh Pant Injury: भारत को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट अभी से तैयारी कर रहा है. कई खिलाड़ियों का खेलना तो पक्का ही है, लेकिन कुछ इस वैश्विक टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए खुद को साबित करने में जुटे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. एक मैच विनर प्लेयर का टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बढ़ता जा रहा है. अगर वह खिलाड़ी नहीं खेलता है तो करोड़ो क्रिकेट फैंस का दिल भी टूट सकता है.
पंत की हुई सर्जरी
25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का वनडे वर्ल्ड कप-2023 में नहीं खेलने की संभावना है. वह आईपीएल और एशिया कप-2023 ही नहीं, बल्कि इस आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की पिछले हफ्ते मुंबई में लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हुई थी. हालांकि एक सर्जरी और होनी है, जिसके लिए वह छह सप्ताह तक का इंतजार करेंगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पंत का वनडे वर्ल्ड कप में खेलना बहुत मुश्किल है.
वर्ल्ड कप में पंत का खेलना बहुत मुश्किल
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले पंत का वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह मैच फिट होना बहुत मुश्किल है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘ऋषभ के लिए वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट होना बहुत मुश्किल है. यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह कब वापस आएंगे लेकिन उनकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, यह ठीक नहीं लग रहा है. वह कम से कम 8-9 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे और उनके विश्व कप से भी बाहर होने की संभावना है लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी अगली सर्जरी कैसी होती है.’
रुड़की में हुआ था कार हादसा
अभी तक के करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पंत के साथ पिछले दिसंबर में गंभीर सड़क हादसा हो गया था. वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. वह आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे. मीरपुर में तो उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने 46 रन बनाए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Newly Married Couple Dies after Falling from Machilipatnam Express
Hyderabad: A newly married couple from Andhra Pradesh died after accidentally falling from the Machilipatnam express on the…

