Team India: भारतीय युवा टीम की गूंज दुनियाभर में उठ रही है. टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट में इंग्लैंड को उसके घर में पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. अब सवाल रोहित शर्मा और विराट कोहली का है जिन्हें सिर्फ एक फॉर्मेट के दम पर टीम इंडिया में 2 साल बिताने है. युवाओं के ग्राफ के चलते कहीं उन्हें मजबूरन संन्यास न लेना पड़े. दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 को अलविदा कह दिया है. अब सिर्फ आईपीएल और वनडे के दम पर उन्हें टीम इंडिया में कम से कम वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी विचार करने में जुट चुका है.
40 के हो जाएंगे रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. दोनों ने मई में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. इंग्लैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा चमकते दिखे. इनके प्रदर्शन को देखें तो निश्चित तौर पर वह वनडे के भी हकदार हैं. ऐसे युवा खिलाड़ी रोहित-विराट के सामने वनडे फॉर्मेट में रोड़ा साबित हो सकते हैं. बीसीसीआई के लिए भी ये एक बड़ी टेंशन साबित हो सकती है. रोहित शर्मा फिलहाल 38 साल के हैं और 2 साल बाद 40 के हो जाएंगे.
12 वनडे और 2 साल
रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास 2 साल बाकी हैं और उनके पास ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 वनडे मैच हैं. सवाल है कि क्या इतने मुकाबले उनके वनडे वर्ल्ड कप 2027 तैयारी के लिए पर्याप्त हैं. पीटीआई के एक सूत्र ने इस पर डिटेल में बताया है. सूत्र ने कहा, ‘इसपर निश्चित चर्चा होगी. वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास दो साल से ज्यादा समय है. कोहली-रोहित दोनों ही 40 के करीब होंगे. इसलिए आगामी इवेंट के लिए एक अच्छा प्लान चाहिए. हमें समय रहते कुछ युवाओं को भी आजमाना पड़ेगा.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG से भी ज्यादा रोमांचक मैच… 1 रन से हारा था इंग्लैंड, भारत ने कुरेद दिया 2 साल पुराना जख्म
फिटनेस पर देना होगा ध्यान
सूत्र ने इस बारे में आगे कहा, ‘रोहित-कोहली दोनों ने टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने सब हासिल किया है. ऐसे में हमें नहीं लगता कि उन्हें कोई प्रेशर देने वाला है. लेकिन वनडे का सीजन शुरू होने से पहले एक गहरी चर्चा होगी. जिससे साफ किया जाएगा कि दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं.’
ये भी पढें.. IND vs ENG: ‘मैंने सीरीज से पहले..’ प्रॉमिस के पक्के हैं शुभमन गिल, कप्तान बनते ही खाई थी ये ‘कसम’