India vs New Zealand, T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बड़ा दांव खेलेंगे. हार्दिक पांड्या एक बेहद खतरनाक भारतीय क्रिकेटर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर ओपनर उतार सकते हैं. अगर ऐसा हो गया तो फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खैर नहीं है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक खेलेंगे बड़ा दांव
कप्तान हार्दिक पांड्या ने अगर इस भारतीय क्रिकेटर को ओपनर बना दिया तो फिर ये बल्लेबाज जमकर तबाही मचा देगा. कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बड़ा दांव खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं. ये ठीक वैसा होगा जैसे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा का करियर बचाने के लिए उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बना दिया था.
इस खतरनाक खिलाड़ी को बना देंगे ओपनर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाना टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज अगर ओपनिंग करते हैं, तो वह पारी की शुरुआत में ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ सकते हैं. ऋषभ पंत अगर ओपनिंग में चल गए तो वह आने वाले दिनों में टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जितवाएंगे.
10-15 साल तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं
रोहित शर्मा अभी 35 साल के हैं और टीम इंडिया को भविष्य के लिए ओपनर तैयार करने की जरूरत है. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का माद्दा ऋषभ पंत रखते हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में होना है. ऐसे में रोहित शर्मा का इस टूर्नामेंट में खेलना मुमकिन नजर नहीं आता और ऋषभ पंत अगर ओपनिंग में सेट हो गए तो फिर वह अगले 10-15 साल तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी करने की जरूरत होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
First phase of India-US trade deal nearing closure; to address tariff issues: Official
Negotiations for the pact are important, as relations between the two countries have been under severe strain since…

