Uttar Pradesh

नवरात्रि से पहले खुशखबरी! मिर्जापुर में दूध, दही से लेकर घी तक सस्ता, सरकार ने जेब पर से घटाया बोझ, जीएसटी कटौती से जनता गदगद।

मिर्जापुर में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, दूध, दही और घी जैसी वस्तुओं पर GST घटाया गया

मिर्जापुर में केंद्र सरकार द्वारा दूध, दही और घी जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर GST घटाने से आम जनता को बड़ी राहत मिली है. पहले इन पर 12% जीएसटी लगता था, जिसे अब घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे दूध के दाम 1.5 से 2 रुपए और घी के दाम में करीब 28 रुपए की गिरावट आई है. इस फैसले से त्योहारों के मौसम में ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा और खरीदारी में भी तेजी आएगी.

केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए दूध, दही और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है. इस फैसले के बाद इन वस्तुओं के दामों में उल्लेखनीय कमी आई है. अब दूध के दामों में 1.50 से 2 रुपए तक, जबकि 400 रुपए प्रति किलो घी के दाम में लगभग 28 रुपए की कमी देखी जा रही है. सरकार के इस निर्णय को जनहित में उठाया गया कदम बताया जा रहा है, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम हुआ है.

स्थानीय व्यापारी दीपक जायसवाल ने बताया, ‘जीएसटी कम होने के बाद दूध, पनीर और घी जैसी रोजमर्रा की चीजों के दाम घटे हैं. दूध पर 2 रुपए, पनीर के पैकेट पर लगभग 10 रुपए और घी पर भी अच्छी-खासी कटौती हुई है. पहले दाम ज़्यादा होने की वजह से खरीदारी घट गई थी, लेकिन अब हर पैकेट पर 1.5 से 2 रुपए की बचत हो रही है. यह नवरात्र और दशहरे से पहले सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा है.’

व्यापारी जॉनी शर्मा ने भी कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है. जीएसटी की वजह से पहले कच्चे माल और दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगी हो रही थीं. लेकिन अब, जीएसटी कम होने से इनकी कीमतों में गिरावट आई है. पुराना स्टॉक अभी पुराने जीएसटी दर पर बिकेगा, लेकिन नए स्टॉक से आम लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा. यह एक सराहनीय कदम है जिससे हर घर में बचत होगी.

You Missed

Jharkhand minority commission takes cognisance of right-wing outfits 'questioning' nun, tribal minors
Top StoriesSep 24, 2025

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने राइट-विंग आउटफिट्स द्वारा नन और आदिवासी नाबालिगों को पूछताछ करने के मामले में कार्रवाई की स्वीकृति ली है।

भारत में एक अल्पसंख्यक संगठन ने आरोप लगाया है कि कैथोलिक सिस्टर और आदिवासी नाबालिगों को लगभग पांच…

How Much Money Sinclair Broadcast Group Makes From ABC, Other Stations – Hollywood Life
HollywoodSep 23, 2025

एसिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप को एबीसी और अन्य स्टेशनों से कितना पैसा मिलता है – हॉलीवुड लाइफ

क्रेडिट: SOPA Images/LightRocket via Gett जिमी किमेल लाइव! को वापस लाने के बाद भी सिनसिनाटी ब्रॉडकास्ट ग्रुप ने…

Scroll to Top