Uttar Pradesh

नवरात्र व्रत में कुट्टू का आटा खाने वाले सावधान, एनसीआर के इन शहरों में हो रही मिलावटी आटे की सप्‍लाई



गाजियाबाद. नवरात्र में आपने व्रत रखा हुआ है और बाजार से कुट्टू का आटा लाकर उसके पकवान बनाकर खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. यह कुट्टू का आटा आपको बीमार कर सकता है. गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग कई इलाकों से कुट्टू के आटे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जिसमें काफी सैंपल फेल पाए गए. यानी यह आटा आपको बीमार कर सकता है. यह आटा एनसीआर के कई शहरों में सप्‍लाई किया जा रहा था.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मिलावटी कुट्टू के आटे की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद विभाग ने कई जगह छापेमारी की और सैंपल लिया गया. मिलावटी आधा बेचने वालों ने बताया कि यह आटा गाजियाबाद के अलावा दिल्‍ली के बॉर्डर इलाकों व एनसीआर के अन्‍य शहरों में सप्‍लाई किया जाता है.

गाजियााबाद सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मोदीनगर, लोनी, मुरादनगर और साहिबाबाद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इन इलाकों से एक वर्ष में कुट्टू के आटे के 27 नमूने लेकर जांच भेजा गया था. इनमें से 11 नमूने फेल पाए गए हैं. चार नमूनों की रिपोर्ट और भी खतरनाक पायी गयी, जो सेहत के लिए हानिकारक है. आटा बिक्री करने वालों के खिलाफ सक्षम कोर्ट में वाद दायर किया गया हैखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पिछले वर्ष 2017 से अब तक विभाग द्वारा 23,271 निरीक्षण करते हुए 3856 खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जांच करायी गयी. इनमें से 1647 नमूने जांच रिपोर्ट में फेल पाये गए. 1470 मिलावटखोरों के खिलाफ कोर्ट द्वारा 6.82 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है.

.Tags: Food safety Act, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 09:03 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top