Uttar Pradesh

नवरात्र में बिजली की समस्याओं का समाधान करेगा कंट्रोल रूम, जानें हेल्पलाइन नंबर



रजत भट्ट/गोरखपुरः शहर में नवरात्र दशहरा को लेकर सारी तैयारियां पूरी की गई है. बाजार भी गुलजार हो गए हैं तो हर विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ताकि शहर वासियों को इस त्यौहार के बीच में किसी भी तरह की समस्या ना हो. वही दशहरा और नवरात्र में बिजली का अहम रोल होता है. पूरा शहर लाइटों से चारों तरफ जगमगया रहता है.

वही नवरात्र में बिजली से किसी भी तरह की समस्या ना हो. इसके लिए बिजली निगम ने अलर्ट जारी किया है और कंट्रोल रूम का गठन कर दिया. ताकि बिजली की समस्या होने पर तत्काल उसे निपटा जा सके.  शहर में फेस्टिवल की शुरुआत में ही बिजली विभाग में कमर कस ली है और कंट्रोल रूम का गठन कर दिया है. ताकि शहर में किसी भी तरह की समस्या होने पर उससे निपटा जा सके.

हर समस्या का  निवारणवहीं बिजली विभाग ने पांचो खंडो में अभियंताओं और कर्मचारियों की तैनाती कर दिए. साथ ही लाइनमैन और संविदा कर्मचारियों को भी पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है. यह कर्मचारी और अभियंता शहर में किसी भी तरह की समस्या होने पर उसका तत्काल निवारण करेंगे. वहीं शहर के सुविधा के लिए विभाग ने अपने कर्मचारियों के और कंट्रोल रूम के भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

यह है हेल्पलाइन नंबरशहर के एसई. ई लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बिजली निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ताकि लोग इस नंबर पर कांटेक्ट करके समस्याओं को बता सकें, वहीं शहर के टाउन हॉल बिजली घर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. यह कंट्रोल रूम 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा.

इस तरह करें संपर्कसाथ ही इसका नंबर 6392669034 है इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं. वही कुछ एम्पलाई का भी नंबर शेयर किया गया है. सिद्धार्थ सिंह 9454977419, बृजेश त्रिपाठी 9696966867, सत्येंद्र मौर्य 9452112741, कृष्ण मोहन यादव 9415379945 है इनके नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2023, 12:20 IST



Source link

You Missed

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top