आदित्य कृष्ण/अमेठी: बच्चों को बेहतर शिक्षा और अनुशासन मे रखकर पढ़ाई कराने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यदि आप भी अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नामांकन की तिथि जारी करते हुए आवेदन जमा करने शुरू कर दिए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है. इसके पहले विद्यालय द्वारा सत प्रतिशत आवेदन फॉर्म भरा दिए जाएंगे.आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय ने अपनी चयन परीक्षा 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिल सके. इसके लिए कक्षा 6 के पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जा रहे हैं. जवाहर नवोदय की वेबसाइट www.nacoday.Gov.In पर शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं. विद्यालय की तरफ से या फॉर्म आगामी 10 अगस्त तक भरे जाएंगे.4 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षानवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त विनायक गर्ग ने बताया कि लगातार आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो आगामी 10 अगस्त तक जारी रहेगी जो भी अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो तत्काल दी गई वेबसाइट पर आवेदन कर दें. वेबसाइट खोलने पर आवेदन के समस्त कागजात वहां पर दर्ज करने होंगे. इसके साथ ही सभी प्रमाण पत्रों जांच कर अभ्यार्थियों को मौका दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 00:12 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…