Uttar Pradesh

नवाबों के दौर में भी रामपुर के अधीन नहीं रहा मुरादाबाद… एसटी हसन का टिकट कटने पर छलका सपा सांसद का दर्द



हाइलाइट्सबुधवार को दिन भर रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में उठा-पटक देखने को  मिलीमुरादाबाद सीट से एसटी हसन का टिकट काटने पर सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खुश नहीं हैं मुरादाबाद. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन नाटकीय ढंग से डॉ एसटी हसन पर्चा निरस्त होने और समाजवादी पार्टी से रूचि वीरा के नामांकन करने पर सियासी घमासान देखने को मिला. बुधवार को दिन भर रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में उठा-पटक देखने को  मिली. आखिर में शाम 3 बजे समाजवादी पार्टी की तरफ से मुरादाबाद से रूचि वीरा और रामपुर से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. हालांकि, मुरादाबाद सीट से एसटी हसन का टिकट काटने पर सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली ने पार्टी पर ही सवाल उठा दिए हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “नवाबों के दौर में भी कभी मुरादाबाद रामपुर के अधीन नहीं रहा, अब है.” जावेद अली का यह पोस्ट सीधा-सीधा इशारा आजम खान और अखिलेश यादव के ऊपर था. दरअसल, मुरादाबाद सीट से आजम खान चाहते थे कि एसटी हसन की जगह रूचि वीरा लड़ें. लेकिन पार्टी ने एसटी हसन को  टिकट दे दिया था और उन्होंने नामांकन भी कर दिया था. लेकिन मंगलवार को रामपुर में सपा की बगावत को देखते हुए रूचि वीरा को मुरादाबाद से पार्टी के सिंबल पर नामांकन करने को भेजा गया. बुधवार शाम को रूचि वीरा ने नामांकन कर दिया और सपा की आधिकारिक प्रत्याशी होने की वजह से एसटी हसन का परचा निरस्त हो गया. कहा जा रहा है कि मुरादाबाद में आजम खान के दबाव में एसटी हसन का टिकट कटा. जावेद अली का भी इशारा इसी तरफ था.

रामपुर में आजम की नहीं चलीहालांकि अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान के फैसले को नहीं माना. आजम चाहते थे कि रामपुर से अखिलेश यादव खुद या फिर उनके परिवार का कोई लड़े, ताकि वे अपने इस गढ़ को सुरक्षित रख सकें. लेकिन अखिलेश यादव ने यहां से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बना दिया. जिसके बाद आजम के करीब आसिम राजा ने भी पर्चा भर दिया. अब रामपुर में सपा बनाम सपा की लड़ाई भी चर्चा में हैं.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 07:21 IST



Source link

You Missed

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top