Health

Nutritionist Lovneet Batra shared secret way to make happy healthy meals for children | बाहर का खाने के लिए बच्चा हर समय करता है जिद? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया घर के खाने को मजेदार बनाने का तरीका



बच्चों को उनकी सेहत के लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा यह नहीं पता होता है. ऐसे में वह खाने में उन चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जो स्वाद में अच्छा होने के साथ दिखने में अच्छा लगे. यही कारण है कि जंक फूड बच्चों को ज्यादा पसंद आते हैं. कई सारी चॉकलेट भी इस तरह से डिजाइन की जाती है, जिसे देखते ही बच्चे खाने की जिद करने लगते हैं. ऐसे में पेरेंट्स के लिए सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है, क्योंकि एक-दो बार यह जिद पूरी करने पर बच्चे घर का खाना खाने में बहुत नखरे करने लगते हैं.
ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए अवॉर्ड विनिंग न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्सपर्ट ने कुछ ऐसे ट्रिक्स को बताया है जिससे बच्चों के लिए खाने के हेल्दी और मजेदार दोनों बनाया जा सकता है, साथ ही बच्चों के बाहर खाने की आदत को भी कंट्रोल किया जा सकता है. 
 

खाने को प्लेट में सजाकर परोसें
एक्सपर्ट के अनुसार यदि आपका बच्चा घर का खाना खाने में बहुत नखरे करता है तो उसके लिए इंटरेस्टिंग तरीके से खाने का प्लेट तैयार करना  आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. कोशिश करें कि बच्चे के खाने की थाली में ब्राइट कलर्स और कई तरह के शेप को शामिल करें. 
प्रिपरेशन में लें बच्चों की मदद
घर के खाने में बच्चों का इंटरेस्ट डिवेलप करने के लिए उन्हें इसे तैयार करने के प्रोसेस में शामिल करें. इसमें आप उनसे सलाद की प्लेट सजाने में मदद ले सकते हैं. ऐसा करने से बच्चे का जुड़ाव खाने के प्रति बढ़ेगा जिससे वह उसे खाने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहेगा.
रोज एक सा खाना न दें
यदि आपका बच्चा हर समय बाहर का खाना खाने की जिद करता है तो इसका एक अहम कारण घर में रोज एक सा खाना परोसा जाना हो सकता है. ऐसे में बच्चे को रोज अलग-अलग डिशेज खाने के लिए दें. इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि खाने में वैरायटी के साथ बच्चे के विकास के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद हो.
इस बात का रखें ध्यान
एक्सपर्ट की मानें तो पेरेंट्स का गोल बच्चे को प्यार से खाना खिलाना होना चाहिए. ऐसे में बच्चे के लिए ऐसा माहौल तैयार करें जिससे बिना किसी स्ट्रेस उसमें खाने को लेकर जिज्ञासा और प्यार पैदा हो सके. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

10 New Polling Stations to Be Set Up in Nellore City Constituency
Top StoriesNov 5, 2025

नेल्लूर शहर निर्वाचन क्षेत्र में 10 नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

नेल्लोर: चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) यूओएनंदन ने घोषणा की कि सभी राजनीतिक…

Global terror watchdog hails India’s asset recovery framework, names ED ‘model agency’
Top StoriesNov 5, 2025

वैश्विक आतंकवाद निगरानी एजेंसी ने भारत की संपत्ति पुनर्प्राप्ति ढांचे की प्रशंसा की, ईडी को ‘मॉडल एजेंसी’ नाम दिया

नई दिल्ली: आतंकवादी वित्तपोषण और धन शोधन पर दुनिया के निगरानी संगठन, वित्तीय कार्रवाई की टास्क फोर्स (एफएटीएफ)…

Scroll to Top