अलीगढ़. नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गइ्र आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अलीगढ़ में भी समुदाय विशेष में आक्रोश है. इसी को देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. इसी के चलते डीआईजी दीपक कुमार खुद पुलिस बल के साथ शहर के पैदल भ्रमण पर निकले और पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और पीएसी जवानों के हथियारों का परीक्षण भी किया.उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ को अतिसंवेदनशील शहर कहा जाता है, वहीं बीते कुछ समय से देश व प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. जिसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी व अन्य विभिन्न बातें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर अलीगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं बीते दिनों भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी समुदाय विशेष में आक्रोश व्याप्त हैशहर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने के चलते गुरुवार को डीआईजी दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कुमार ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त हुए निर्देशों के क्रम में संवेदनशील इलाकों में परमानेंट ड्यूटी करने वाले पिकेट की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आज पैदल भ्रमण किया गया था. जिसमें पिकेट में तैनात कर्मचारियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान आम लोगों से भी शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. डीआईजी ने कहा कि हालांकि अलीगढ़ शहर को लेकर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की जाती है इसीलिए शहर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु पैदल भ्रमण किया गया है. वहीं पुलिस बल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई भी अड़चन नहीं आने दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 21:15 IST
Source link
‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
LUCKNOW: Singing ‘Vande Mataram’ will be made compulsory in educational institutions across Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath said…

