Number-4 for Team India: भारत की मेजबानी में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाएगा. इसके लिए सभी 10 टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हैं. प्रबल दावेदार और मेजबान भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर कौन उतरेगा, इसका जवाब शायद मिल गया है.
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाजआगामी 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. चार साल में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे, जिसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत के पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है. उसने 2011 में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
नंबर-4 पर कौन उतरेगा?
भारत के लिए नंबर-4 पर कौन उतरेगा, ये सवाल काफी दिन तक बना रहा. अब शायद इसका जवाब सभी को मिल गया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग-11 में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में अय्यर ही नंबर-4 पर उतरेंगे. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी का आगाज करेंगे. नंबर-3 पर विराट कोहली उतरेंगे. उनके बाद श्रेयस अय्यर ही उतरते नजर आ सकते हैं. फिर नंबर-5 पर केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी करेंगे. राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे.
ज्यादा ऑप्शन रोहित-द्रविड़ के लिए सिरदर्द!
टीम के लिए ज्यादा ऑप्शन होना कई बार सिरदर्द बन सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जरूर ये सोच रहे होंगे कि पिच और परिस्थितियों को देखते हुए बेस्ट प्लेइंग-11 क्या हो सकती है. मैदान और पिच के मुताबिक, गेंदबाजी विभाग में बदलाव होते रहना लाजमी है. ईशान को पिछले कुछ समय में जो भी भूमिका दी गई है, उन्होंने उसे शानदार तरीके से पूरा किया है. टीम में केएल राहुल के आने के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरेंगे.
विरोधी टीम को फायदा
बायें हाथ के बल्लेबाज किशन को बाहर रखने से विरोधी टीमों के गेंदबाजों को भी कुछ हद तक फायदा मिलेगा क्योंकि छठे क्रम तक दाएं हाथ के बल्लेबाजों के कारण उन्हें अपनी लाइन-लेंथ में ज्यादा बदलाव नहीं करना पड़ेगा. उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने टॉप और मिडिल ऑर्डर के संयोजन को ठीक से बना पाएगी. टीम 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी लेकिन इस दौरान चौथे क्रम की बल्लेबाजी की गुत्थी नहीं सुलझ सकी थी. (एजेंसी से इनपुट)
Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
NEWYou can now listen to Fox News articles! Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy said his country is making key…

