Uttar Pradesh

नशे में धुत वर्दीधारी दरोगा का VIDEO वायरल, रेलवे ट्रैक पर लड़खड़ाते दिखे, लोगों से की अभद्रता

Last Updated:July 31, 2025, 23:00 ISTSultanpur Latest News: सुल्तानपुर में एक दरोगा वर्दी में नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पार करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वह लोगों से अभद्र व्यवहार करते भी नजर आए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नशे में धुत्त दरोगा का वीडियो वायरल. सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाला एक दरोगा खुद कानून की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया. लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शिवगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक श्याम कुमार सिंह वर्दी में नशे में बुरी तरह धुत नजर आए.

वीडियो में दरोगा रेलवे ट्रैक पार करते समय लड़खड़ाते दिखते हैं. इतना ही नहीं, वे रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग पार करते हैं और पैदल पटरी पर चलते हुए ट्रेन के काफी करीब तक पहुंच जाते हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. साथ में एक होमगार्ड भी दिखाई दे रहा है, जो उनकी हालत पर कोई नियंत्रण नहीं रख पा रहा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दरोगा ने नशे की हालत में न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की, बल्कि लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता भी की. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब विरोध किया तो उन्होंने आपा खो दिया और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. गौरतलब है कि जिस बाइक से दरोगा और होमगार्ड सवार थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी नेता सूर्या सिंह ने मौके पर पहुंचकर दरोगा को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले पर सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बयान देते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा श्याम कुमार सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कादीपुर में पूर्व तैनाती के दौरान भी दरोगा के खिलाफ शराब पीकर ड्यूटी करने की शिकायतें मिली थीं, जिस पर विभागीय कार्रवाई हुई थी. अब देखना होगा कि इस बार विभाग उनके खिलाफ क्या कदम उठाता है.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनशे में धुत वर्दीधारी दरोगा का VIDEO वायरल, रेलवे ट्रैक पर लड़खड़ाते दिखे

Source link

You Missed

Jan Dhan accounts in Madhya Pradesh used to circulate cyber-fraud money; three held
Top StoriesNov 23, 2025

मध्य प्रदेश में जान धन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी के पैसे को प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था, तीन गिरफ्तार

कैसे हुआ यह धोखाधड़ी का खुलासा? हाल ही में एक दैनिक मजदूर बिस्रम इवने (40) ने अधिकारियों के…

Scroll to Top