Last Updated:May 10, 2025, 13:26 ISTन्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लोहामंडी क्षेत्र का निवासी है. वह नशे के इंजेक्शन का आदी है.X
सीसीटीवी में कैद चोरआगरा: न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, जो कूड़ा बीनने के भेष में निर्माणाधीन मकानों से तारें काटकर चुरा लेता था. पकड़े जाने पर उसने जो वजह बताई वह हैरान करने वाली थी. युवक ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और 200 रुपये के नशे के इंजेक्शन के लिए चोरी करता है.
दो दिनों से तार काटकर कर रहा था चोरी
यह मामला रवि कुमार नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान से जुड़ा है. उनका कहना है कि पिछले दो दिनों से कोई युवक रात के समय तारें चोरी कर रहा था. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. तीसरी रात को जब वह फिर से लगभग तीन बजे चोरी के इरादे से घर में घुसा, तो मोहल्लेवालों ने उसे पकड़ लिया.
₹200 का खरीदता है नशे का इंजेक्शन
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लोहामंडी क्षेत्र का निवासी है. वह नशे के इंजेक्शन का आदी है, जो उसे नाले के पास एक लड़का देता है. एक इंजेक्शन की कीमत 200 रुपये है, जिसे वह हाथ में लगाता है और उससे उसे नशा होता है. यह इंजेक्शन सप्लाई करने वाला व्यक्ति लोहामंडी के हनुमान मंदिर के पास आता है. वहीं नाले के नीचे कई युवक ऐसे इंजेक्शन लेते हैं.
पुलिस कर रही पूछताछ
रवि कुमार ने बताया कि युवक अब तक काफी नुकसान कर चुका है. वह कई मीटर लंबी तांबे की तारें और अन्य सामान चुरा चुका है. चोरी के दौरान वह कूड़ा बीनने वाला थैला लेकर आता और प्लास से तारें काटता था. सीसीटीवी में वह सिगरेट पीते हुए भी दिखाई दिया. पूछताछ के दौरान युवक इतना नशे में था कि वह ठीक से जवाब तक नहीं दे पा रहा था. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और नशा सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
Location :Agra,Agra,Uttar Pradeshhomecrimeनशे की लत ने बना दिया चोर: तारों की चोरी करते पकड़ा गया चोर, बताई आपबीती