नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कविनगर पुलिस ने दोपहिया गाड़ियां चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. कविनगर थाने के एसएचओ अमित कुमार काकरान के मुताबिक, आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता करोड़पति हैं, लेकिन अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के कई मामलों में वॉन्टेड था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजनगर के आरडीसी से सिहानी गांव निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद की हैं.
पुलिस ने बताया कि गौरव नशे का आदी है और वह अपनी लत पूरी करने के लिए वाहन चुराता है. वह पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी कर उसे रिपेयर की दुकान पर ले जाता और उसके पहिये खुलवाकर बेच देता था. अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर चोरी कर पहिये खुलवाकर खड़ी रखी गईं सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bike Thief Gang Revealed, Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 11:22 IST
Source link
Rare IDF firefight with al-Jama’a al-Islamiyya terrorists in Syria
IDF battles terrorists in Syria raid Body-cam video shows face-to-face firefight between Israeli forces and terrorists in Beit…

