NSG कमांडो निकला ठगों का किंग! मेट्रीमोनियल साइट से रचाई 25 शादियां, ऐसे खुली पोल

admin

आपकी प्रॉपर्टी बचा सकता है ये एक कागज, हल्के में लिया पछताएंगे

वाराणसी: वाराणसी से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरानी में डाल दिया है. यहां एक फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार किया गया है, जिसके झांसे में अब तक 25 से अधिक महिलाएं फंस चुकी हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने इनमें से कई महिलाओं से बाकायदा शादी भी कर ली थी.

पुलिस ने इस आरोपी को वाराणसी के कंदवा इलाके में एक महिला के घर से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी वाराणसी के चितईपुर थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर हुई, जिसमें महिला ने पति की असलियत सामने आने पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

तेलंगाना का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दलाई उप्पल पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के रामागुंडम मातांगी कॉलोनी, थाना एनटीपीसी (पोड्डीपल्ली) का रहने वाला है. वह खुद को कभी “जोसफ”, कभी “विक्रम” तो कभी “मेजर” जैसे नामों से अलग-अलग महिलाओं से संपर्क करता था और उन्हें अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लेता था.

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. फिर खुद को सेना का अधिकारी या एनएसजी कमांडो बताकर भरोसा जीतता और फिर उनसे शादी कर लेता. धीरे-धीरे इमोशनल रूप से उन्हें ब्लैकमेल करता और मोटी रकम वसूलता.

फर्जी आईडी, मेडल और दस्तावेज बरामद
आरोपी के पास से कई फर्जी आईडी कार्ड, सेना और एनएसजी से जुड़े मेडल, और अन्य दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों के जरिए वह खुद को एक देशभक्त और सम्मानित अधिकारी बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज हैं, लेकिन वाराणसी की महिला की सतर्कता से वह आखिरकार पकड़ा गया.

पत्नी ने खोला राज, मारपीट और धमकी का भी आरोपपीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने शादी के कुछ समय बाद ही संदिग्ध व्यवहार शुरू कर दिया. एक दिन जब वह घर पर नहीं था, तो महिला ने उसके सामान की तलाशी ली, जिसमें कई फर्जी आईडी और अलग-अलग नामों वाले दस्तावेज मिले. जब महिला ने आरोपी से सवाल किया, तो उसने न केवल झगड़ा किया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला ने चितईपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.

देशभर की महिलाएं बनीं शिकारअब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की लगभग 25 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है. उसने इनमें से कई से शादी की और कुछ से पैसे भी ऐंठ लिए. पुलिस अब अन्य पीड़ित महिलाओं की तलाश कर रही है और आरोपी के मोबाइल व दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है. आशंका है कि मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Source link