India vs England: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ 4 साल पहले लॉर्ड्स टेस्ट में मिली भयानक हार को याद किया है. भारत ने साल 2021 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में नर्क की अनुभूति करवा दी थी. अभी तक उस करारी हार को याद कर नासिर हुसैन सदमे में चल रहे हैं.
नर्क के बराबर थे वो 60 ओवर!
भारत के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान नासिर हुसैन ने एक बार फिर उस भयानक हार को याद किया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ साल 2021 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट की उस घटना को याद किया है, जब विराट कोहली ने टीम इंडिया को एक भाषण दिया था. विराट कोहली ने तब लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी से पहले अपने गेंदबाजों से कहा था कि वो 60 ओवर उन्हें (इंग्लैंड को) नर्क की तरह लगने चाहिए.
भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट राइवलरी में सबसे यादगार मोमेंट
नासिर हुसैन ने भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट राइवलरी में इस मोमेंट को सबसे यादगार बताया है. नासिर हुसैन ने उस पल का जिक्र किया, जब साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 60 ओवर में 272 रन का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की पारी शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया को एकजुट कर भावुक भाषण दिया.
नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के ये शब्द आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में बसे हुए हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहा था कि इंग्लैंड को 60 ओवरों में नरक जैसा महसूस होना चाहिए. नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘लॉर्ड्स में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश कर रहा था, तो विराट कोहली हर भारतीय खिलाड़ी की ओर इशारा करते हुए उनसे कह रहे थे कि वे इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को 60 ओवर तक ध्वस्त कर दें. विराट कोहली की टीम ने यही किया. जब विराट कोहली खेल रहे थे, तब तक टेस्ट क्रिकेट बहुत बेहतर था. लेकिन अब हम आगे बढ़ेंगे. हम गावस्कर से तेंदुलकर और कोहली से शायद गिल तक पहुंचे. कोहली ने लेकिन इस खेल में बहुत कुछ जोड़ा.’
PM Modi highlights outcomes of visit
ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

