Uttar Pradesh

Now you will not have to go to Kesco for electricity bill and recharge – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर शहर में केस्को का ऑनलाइन बिल जमा करना और रिचार्ज करना 42 दिनों से बंद था. ऐसे में लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें अपने बिजली का बिल जमा करने और प्रीपेड मीटर में रिचार्ज करने के लिए केस्को के ऑफिस जाना पड़ रहा था. ऑनलाइन सारे काम केस्को में बंद थे. जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही थी. वहीं कानपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें बिजली का बिल जमा करने के लिए केस्को के दफ्तर जाकर लंबी-लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.

आपको बता दें कानपुर इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन की वेबसाइट 21 फरवरी से बंद है. ऐसे में केस्को के सारे ऑनलाइन काम भी पूरी तरीके से प्रभावित है. सब बंद थे 42 दिन बाद जाकर अब वेबसाइट दोबारा खुल गई है. अब लोग एक बार फिर से घर बैठे वेबसाइट के जरिए केस्को से जुड़े अपने सारे काम कर सकेंगे. अपने घर का बिल जमा कर सकेंगे साथ ही प्रीपेड मित्रों का रिचार्ज कर सकेंगे.

क्यों हुआ था बंदबीते कुछ दिन पहले केस्को में ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया गया था. इसके बाद ऑनलाइन वेबसाइट को बंद कर दिया गया था. अब सर्वर और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के बाद वेबसाइट पर सिक्योरिटी फीचर बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद आप एक बार फिर से वेबसाइट शुरू की गई है.

विभाग के नहीं लगाने होंगे चक्करकेस्को के आईटी डिविजन के सर्वेश पांडे ने बताया कि अब एक बार फिर से केस्को में ऑनलाइन बिजली के सारे काम हो सकेंगे. लोग अपना बिल जमा कर सकेंगे, रिचार्ज कर सकेंगे, तीन-चार दिन में और नए फीचर वेबसाइट में ऐड हो जाएंगे. वेबसाइट पहले की तरह चलती रहेगी. लोगों को अब बार-बार विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिक्योरिटी फीचर भी ऐड किए गए हैं.
.Tags: Electricity Bills, Local18FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 14:57 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top