Uttar Pradesh

Now X-ray examination will be done on the bed in the medical college Kannauj – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज:राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को एक्सरे कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब बेड पर ही एक्सरे जांच की सुविधा मिलने लगेगी. मेडिकल कॉलेज में पांच पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आ गई है. जिससे अब गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को एक्सरे के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. उनको बेड पर ही एक्सरे सुविधा का लाभ मिल जाएगा.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी पी पाल ने बताया कि गंभीर मरीजों को एक्सरे कराने में परेशानी हो रही थी. यह मशीन मरीजों के पास पहुंचकर एक्सरे करेगी. इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी, मेडिसिन, आईसीयू व गायनी विभाग में मशीन को लगाया गया है. प्रत्येक विभाग में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लग जाने के बाद मरीज को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

पोर्टेबल एक्सरे मशीन से होगी जांच

राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में मरीज को और सुविधा देने के लिए अब पांच पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आ गई है. यह पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उन गंभीर मरीजों के लिए होगी जो मरीज अपने बेड से बिल्कुल चल फिर नहीं सकते. ऐसे में यह मशीन खुद उनके पास तक चलकर जाएंगी और वहां पर उनका टेक्नीशियन द्वारा एक्सरे होगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 16:44 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top