Uttar Pradesh

Now the people of Maharajganj will not have to go outside for knee and spine surgery, this facility has started for the first time in the district

Last Updated:June 21, 2025, 23:37 ISTMaharajganj news in hindi : इस सुविधा के शुरू हो जाने से जिले के 30 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलने वाला है. पहले इसके लिए ज्यादातर लोग गोरखपुर जाते थे. अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं. महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब घुटनों और रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हाल ही में जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में घुटनों और स्पाइन सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है. इससे पहले इस परेशानी से जूझ रहे लोगों को महराजगंज जिले से बाहर जाना पड़ता था. जिला अस्पताल में पहली बार यह सुविधा शुरू हुई है. पहले इन रोगों से ग्रसित अधिकतर मरीजों को गोरखपुर इलाज के लिए जाना पड़ता था. अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं, बल्कि जिला अस्पताल में ही उनकी सर्जरी हो सकेगी.इस कार्ड से फ्री इलाज
महराजगंज जिले में ऐसी सुविधा न होने से यहां के मरीजों को किसी दूसरे जिले में जाकर इलाज कराने में समय और पैसा दोनों देना पड़ता था. एक लंबा सफर भी करना पड़ता था. अब महाराजगंज जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर आधुनिक उपकरणों से यह सर्जरी कर रहे हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास ने लोकल 18 को बताया कि उन्होंने बीते दिनों तीन मरीजों का इलाज किया था, जिनमें से सभी अब सही स्थिति में है. इन तीनों मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से बिल्कुल नि:शुल्क हुआ.

सर्जरी के लिए क्या जरूरीडॉ. विकास ने बताया कि आर्थोस्कोपी सर्जरी और स्पाइन सर्जरी के लिए मरीज का फिट होना जरूरी है. एक मरीज जो उम्र दराज थे. उनके लंग्स और दूसरे बॉडी ऑर्गन्स सही से काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने खुद को फिजिशियन को दिखाया. फिट होने के बाद उनकी सफलतापूर्वक सर्जरी हुई. महराजगंज जिला अस्पताल में इस सुविधा के शुरू होने से ऐसे मरीजों को फायदा होगा.homeuttar-pradeshघुटने और रीढ़ के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, यहां कराएं बिना पैसों की सर्जरी

Source link

You Missed

Scroll to Top