Now the distance to Varanasi will be reduced by 20 minutes, the road will be widened by Rs 1.50 crore

admin

खून पे ये इल्‍जाम न आए... मनीष तिवारी भी चले शश‍ि थरूर की राह

Last Updated:May 18, 2025, 23:58 ISTमिर्जापुर जिले से चुनार होते हुए वाराणसी जाने के लिए वाराणसी-रीवा राजमार्ग का प्रयोग करते हैं. हालांकि, चुनार के बहरामगंज से गंगा पुल को जोड़ने वाली सड़क काफी खराब है. करीब 1.50 करोड़ रुपये से मंदिर का कायाकल्प हो…और पढ़ेंX

तस्वीरमिर्जापुर : अगर आप चुनार से वाराणसी जाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. जल्द ही आपके समय में 20 मिनट की बचत होगी. वहीं, आप बिना जाम में परेशान हुए वाराणसी जा सकेंगे. मिर्जापुर जिले से चुनार होते हुए वाराणसी जाने के लिए वाराणसी-रीवा राजमार्ग का प्रयोग करते हैं. हालांकि, चुनार के बहरामगंज से गंगा पुल को जोड़ने वाली सड़क काफी खराब है. यह सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से जाम की समस्या होती है. सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जहां मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो गया है.

मिर्जापुर से वाराणसी की दूरी करीब 62 किलोमीटर है. करीब एक घंटे 45 मिनट समय वाराणसी पहुंचने में लगता है. चुनार से गंगा पुल तक पहुंचने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी. सड़क चौड़ी नहीं होने की वजह से जाम की समस्या होती थी. लोक निर्माण विभाग के द्वारा गंगा पुल से भरपूर तिराहे तक करीब 1250 मीटर सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव भेजा गया था. करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंडर दे दिया गया है. सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है.

एक घंटे 25 मिनट में पहुंचेंगे वाराणसी

चुनार तक जाने वाली सड़क को सात मीटर तक चौड़ी किया जाएगा. सड़क के चौड़ीकरण के बाद फुटपाथ और नाली का निर्माण कराया जाएगा. इससे चुनार किला आने वाले पर्यटकों के साथ ही एक घंटे 25 मिनट में ही मिर्जापुर से वाराणसी जाने वाले लोगों के समय के बचत होगी. चुनार के रहने वाले नंदलाल यादव ने बताया कि काफी दिनों से सड़क खराब थी और जाम की समस्या होती थी. हालांकि, अब सड़क चौड़ा हो रहा है तो जाम की समस्या होगी और घंटों तक वाहन जाम में नहीं फंसे रहेंगे.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब एक घंटे 25 मिनट में पहुंच जाएंगे वाराणसी, 1.50 करोड़ से सात मीटर चौड़ी होंगी सड़क

Source link