Uttar Pradesh

Now IIT Kanpur will provide cyber security to foreign companies also – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुरःअब देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी बड़ी-बड़ी कंपनियों को आईआईटी कानपुर साइबर सुरक्षा प्रदान करेगा. आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप नैप आईडी अब कोरिया की कंपनियों को साइबर अटैक से बचाएगा. कोरिया की सियोल फिनटेक लैब ने आईआईटी कानपुर के इस स्टार्टअप को टेनेंट कंपनी के रूप में शामिल किया है.

आईआईटी कानपुर देश नहीं बल्कि विदेश तक साइबर सुरक्षा को लेकर नई-नई टेक्नोलॉजी बना रहा है और यहां पर इनक्यूबेटर स्टार्टअप की साइबर सुरक्षा पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेटर स्टार्टअप नैप आईडी को विदेशी कंपनियों को साइबर अटैक से बचने का ऑफर मिला है. 31 अक्टूबर 2024 तक यह फिंच लैब के साथ तकनीक पर शोध करेगा और साइबर सुरक्षा में मदद करेगा.

एडवांस साइबर सुरक्षा लैब C3Iस्थापितआपको बता दे आईआईटी कानपुर में बेहद एडवांस साइबर सुरक्षा लैब C3Iस्थापित है. यहां पर कई सालों से साइबर अटैक को रोकने और उनसे लड़ने के लिए विभिन्न शोध और तकनीकियां बनाई जा रही हैं.अब तक यह काफी प्रभावित भी साबित हुए हैं. इसी क्रम में स्टार्टअप नैप आईडी भी साइबर सुरक्षा पर काम कर रहा है. इस स्टार्टअप द्वारा एक खास टूल भी तैयार किया गया है, जो डिजिटल लेनदेन में साइबर सुरक्षा प्रदान करता है.

कईटेक्नोलॉजी तैयार की जा रहीआईआईटी कानपुर के हब के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह आईआईटी कानपुर के लिए एक अच्छी खबर है.अबविदेशी कंपनी भी आईआईटी कानपुर की साइबर सुरक्षा की तकनीक पर भरोसा जाता रही है. आईआईटी कानपुर की स्लैब द्वारा अभी देश नहीं बल्कि विदेश में भी साइबर अटैक पर स्टडी की जा रही है और कई ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की जा रही है जो साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.
.Tags: Kanpur news, Local18, कानपुरFIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 21:36 IST



Source link

You Missed

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Scroll to Top