Uttar Pradesh

Now education commission corrects his mistake and changes the name of akbar allahabadi nodnc



प्रयागराज. कई बार लोग खुश करने के चक्कर में ऐसा कुछ कर जाते हैं कि काम और बिगड़ जाता है. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भी पिछले दिनों कुछ ऐसा ही कारनामा किया था, जिसके बाद से उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसका नतीजा यह हुआ कि आयोग को अपनी गलती मानकर उसे सुधारना पड़ा.
दरअसल जब इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया तो उच्चतर शिक्षा आयोग ने ​आंख मूंदकर सरकार के इस आदेश को मानना शुरू कर दिया. हद तब हुई जब आयोग ने अपनी ऑफिशियल साइट पर ‘अकबर इलाहाबादी’ का नाम बदलकर ‘अकबर प्रयागराजी’ कर दिया. इसके अलावा ‘तेग इलाहाबादी’ और ‘राशिद इलाहाबादी’ जैसे शायरों के नाम भी बदल दिए गए थे.
आयोग ने शायरों के नाम के आगे लगे टाइटल को बदलने के लिए ‘अबाउट इलाहाबाद’ वाले कॉलम में ‘प्रयागराजी’ कर दिया था. आयोग के इस कारनामे को देखकर सभी ने इसकी आलोचन शुरू कर दी थी. सबका कहना था कि मशहूर शख्सियतों के नाम के साथ यूं खिलवाड़ करना सही नहीं है. मामले को तूल पकड़ता देख अब आयोग बैकफुट पर आ गया है और आयोग ने अपनी गलती सुधार ली है.
अबाउट प्रयागराजउच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uphesc.org के ‘अबाउट अस’ कॉलम में अबाउट प्रयागराज सब कॉलम दे रखा है. इसे क्लिक करने पर एक पेज खुलता है, जिसमें अबाउट प्रयागराज लिखा है. उस पर क्लिक करने पर एक पेज खुलता है, जिसमें प्रयागराज का इतिहास लिखा गया है. इतिहास में जहां हिंदी साहित्य का इतिहास लिखा गया है. उसमें ‘अकबर इलाहाबादी’ को ‘अकबर प्रयागराजी’ लिखा गया था. इसके अलावा तेग इलाहाबादी को ‘तेग प्रयागराजी’ और ‘राशिद इलाहाबादी’ को राशिद प्रयागराजी लिखा गया था.
माना जा रहा है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सरकार को खुश करने के लिए यह हरकत की थी. लोगों का कहना था कि अकबर इलाहाबादी ही उनकी पहचान है और आगे भी अकबर इलाहाबादी के नाम से ही उन्हें जाना जाएगा. भले ही बाद में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया हो. ऐसे में इतने बड़े शायर के नाम से छेड़छाड़ गलत और निंदनीय है. प्रयागराज के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोग अकबर को अकबर इलाहाबादी के नाम से ही जानते हैं.
वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर की गई गलती को सुधार लिया है लेकिन आयोग का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक आयोग के कुछ अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि उनकी वेबसाइट हैक कर ली गई थी लेकिन आयोग का कोई अधिकारी भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है. आयोग के दफ्तर के सामने न्यूज़ 18 की टीम पहुंची तो वहां भी ताला लटका मिला.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education Department



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top