Uttar Pradesh

Now destitute elderly people in Kannauj will not have to shiver in winter – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज: लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसको देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने निराश्रित बुजुर्गों के लिए नई पहल शुरू की है. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निराश्रित बुजुर्ग जो पूरी तरह से असहाय है उनको वृद्धाश्रम में लाया जाए. कोई भी बुजुर्ग ठंड में सड़कों पर ठिठुरता हुआ नहीं दिखना चाहिए. ऐसे में जो लोग वृद्धाश्रम आना चाहते हैं उनको उनकी सहमति के आधार पर वृद्ध आश्रम लाकर उनको उनकी जरूरत के हिसाब से हर एक चीज को मुहैया कराया जाएगा.

जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि इस बार नई पहल के तहत निराश्रित बुजुर्गों को पुलिस व जन सहयोग से खोजा जाएगा और उनको उनकी मर्जी के अनुसार वृद्धाश्रम लाया जाएगा, और उनको यहां पर सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी. उनके खाने-पीने का एक मीनू बना हुआ है. समय अनुसार उनको हर चीज मिलेगी और उनके दवाओं का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक नर्स को भी वहां पर तैनात किया गया है जोकि प्रतिदिन बुजुर्गों का चेकअप करती है.

बेसहारा वृद्धजनों को वृद्धाश्रमों तक पहुँचाने में करें मदद

निराश्रित बुजुर्गों को जिले भर में खोजने के लिए जिले के पुलिस से भी सहयोग मिलेगा, तो वहीं जिले में एक कमांड सेंटर भी स्थापित है. जिसके हेल्पलाइन नंबर 05223538701 पर कॉल करके कोई भी ऐसे निराश्रित वृद्ध जनों की जानकारी दे सकता है. जिसके बाद टीम वहां पर जाकर उन वृद्धजनों को वहां से लेकर वृद्धा आश्रम में लाएंगे.

वृद्ध आश्रम में मिलती है सभी सुविधाएं

वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को मीनू के हिसाब से खाने की चीज दी जाती हैं. वहीं उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक नर्स को तैनात किया गया है जो की सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रहती है और किसी भी आपात स्थिति में अगर कोई बुजुर्ग बीमार हो जाता है तो उसको तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जाता है. वहीं बुजुर्गों के रहने के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं, सर्दियों के मौसम में उनका कंबल, रजाई, गद्दे सहित पूरी व्यवस्था की गई है.

बेसहारा वृद्धों को मिलेगा सहारा

वृद्धाआश्रम के प्रबंधक अंकित शुक्ला बताते हैं कि यहां पर आने वाले बुजुर्गों की हर एक सुविधा का ध्यान रखा जाता है. वही इस बार नई पल के तहत हमारी टीम सुबह और शाम के वक्त ऐसे निराश्रित बुजुर्गों को खोजने के लिए जाती हैं जो की बेसहारा हैं और उनके पास कोई जगह नहीं है. वहीं नर्स ललिता बताती हैं कि हम लोग प्रतिदिन सभी बुजुर्गों के हेल्थ का चेकअप करते हैं जैसे ब्लड प्रेशर हो, शुगर हो और साधारण जो चेकअप होते हैं और उनको उनकी बीमारियों से संबंधित दवाएं भी समय-समय पर यहां पर दी जाती है.
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 20:52 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top