Uttar Pradesh

Now complain can be filed if power supply is interrupted on Diwali – News18 Hindi



1. दिवाली पर बिजली सप्लाई बाधित होने पर 1912 पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001800440 पर भी संपर्क कर सकते हैं. मध्यांचल निगम के एमडी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सभी अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ और अवर अभियंताओं को उपकेंद्र पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा फॉल्ट को जल्द दुरुस्त करने के लिए उपकेंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं.

2. इस बारधनतेरसपर मुख्य बाजारों में वाहनों की नो इंट्री रहेगी ताकि बाजारों के भीतर वाहनों से लगने वाले जाम से लोग बच सकें. इसके लिए यातायात पुलिस ने बैरीकेडिंग लगा दी है ताकि वाहन की पार्किंग बाजार के बाहर हो सके. सोमवार को यातायात विभाग ने बैठक करके पुलिस विभाग के सहयोग से वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाने का खाका तैयार किया.शहर के मुख्य बाजार चौक,अमीनाबाद, राजाजीपुरम, महानगर, आलमबाग, पत्रकारपुरम, भूतनाथ बाजार के पहले बैरीकेडिंग होगी.

3. सेन्ट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ और लखनऊ बार एसोसिएशन ने इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया अभियान का समर्थन करते हुए सभी से अपील की है कि दीये से दीपावली मनाएं और पटाखों से दूरी बनाएं. इस मौके पर सेन्ट्रल बार के उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा मंटू ने कहा कि पटाखा जलाने से खुशियां नहीं बल्कि बीमारी फैलती है. इसलिए हम सभी का दायित्व कि वायु प्रदूषण को रोकने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं.लखनऊ बार के उपाध्यक्ष आदेश यादव ने कहा कि सभी कोरोना के साथ ही प्रदूषण की भयावहता को भी समझे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top