Sports

not yashasvi jaiswal jasprit bumrah won player of the match award in india vs england 2nd test | Team India: जायसवाल के साथ हुई नाइंसाफी? डबल सेंचुरी जड़ने के बाद भी नहीं बने प्लेयर ऑफ द मैच



Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके दो मुकाबले हो चुके हैं. पहले इंग्लैंड ने जीता तो वहीं, दूसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 106 रन से धुल चटाई. इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 209 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही भारत मैच की बेहतरीन शुरुआत कर पाया, लेकिन इस मुकाबले में यशस्वी को नहीं बल्कि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. क्या यशस्वी के साथ नाइंसाफी हो गई?
बुमराह को क्यों मिला POTM?दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने पहली पारी में अपनी आग उगलती गेंदों से इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. बेन स्टोक्स को ऑफ स्टंप पर डाली गेंद और ओली पोप को फेंकी गई लाजवाब यॉर्कर को देखने लायक थी. दूसरी पारी में भी बुमराह ने जरूरी विकेट दिलाए, उनके इस प्रदर्शन के लिए ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. 
यशस्वी ने खेली थी तूफानी पारी
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की पहली पारी में अपने अब तक के इंटरनेशनल करियर का सबसे बेस्ट स्कोर बनाते हुए 209 रनों की उम्दा पारी खेली. उनके इंटरनेशनल करियर का यह पहला डबल हंड्रेड है. इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के भी ठोके. इतने रन बनाने के लिए जायसवाल ने सिर्फ 290 गेंदों का सामना किया. इस पारी के चलते ही भारत पहली पारी में 396 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा. इसके बाद बुमराह के 6 विकेट हॉल के चलते भारत को 143 रन की बड़ी बढ़त मिली थी.
गिल के शतक ने दी मजबूती
मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और 104 रन बनाए. गिल के शतक की मदद से भारत ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का बड़ा टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई और 106 रन से मैच हार गई. सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमें 15 फरवरी से राजकोट में खेलेंगी.



Source link

You Missed

Four years on, GIC Jaiharikhal in Uttarakhand still awaits upgrade to fully residential school
Top StoriesNov 1, 2025

चार साल बाद भी, उत्तराखंड के जैहरिखाल में जीआईसी अभी भी पूरी तरह से आवासीय विद्यालय में अपग्रेड करने की प्रतीक्षा कर रहा है।

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के जैहरीखाल में स्थित सरकारी इंटर कॉलेज (जीआइसी) को एक पूर्ण निवासी स्कूल में बदलने…

ECI seizes cash, liquor, drugs worth over Rs 100 crore in Bihar polls crackdown
Top StoriesNov 1, 2025

बिहार चुनाव अभियान में ईसीआई ने 100 करोड़ से अधिक की नकदी, शराब और नशीली दवाओं को जब्त किया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनावों को मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए…

Surrendered Maoist leader Bhupathi's message to active members in video message released by police
Top StoriesNov 1, 2025

माओवादी नेता भूपति का एक्टिव मेम्बर्स के लिए वीडियो संदेश, जिसे पुलिस ने जारी किया है।

पूर्व वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला वेंगोपाल राव, जिन्हें भूपति के नाम से भी जाना जाता है, ने महाराष्ट्र…

Scroll to Top