India vs England Cricket Match: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हैं. उसे सीरीज में इकलौती जीत बर्मिंघम में मिली है. इंग्लैंड ने लीड्स और लॉर्ड्स में जीत हासिल की है. मैनचेस्टर में पिछला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. भारत ओवल में अब तक 15 मैच खेला है. इस दौरान सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है.
इन दो कप्तानों को मिली सफलता
भारत ने 1936 में पहली बार ओवल में कोई मैच खेला था. उसके बाद 89 साल में अब तक 15 टेस्ट मैच यहां खेल चुका है. इसमें 14 इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं. इस दौरान टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. उसे 1971 और 2021 में जीत मिली है. 1971 में अजीत वाडेकर और 2021 में विराट कोहली कप्तान थे. इनके अलावा किसी भी अन्य कप्तान को अब तक ओवल में सफलता नहीं मिली है.
बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल
इंग्लैंड के ओवल में इफ्तिखार अली खान पटौदी, विजय हजारे, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत की कप्तानी की है. ये दिग्गज खिलाड़ी बतौर कप्तान वहां सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं.
ओवल में इंग्लैंड से भारत के टेस्ट मैच और कप्तान
1936- भारत 9 विकेट से हारा- महाराजा ऑफ विजयनगरम1946- मैच ड्रॉ- इफ्तिखार अली खान पटौदी1952- मैच ड्रॉ- विजय हजारे1959- भारत पारी और 27 रन से हारा- दत्ता गायकवाड़1971- भारत 4 विकेट से जीता- अजीत वाडेकर1979- मैच ड्रॉ- श्रीनिवास वेंकटराघवन1982- मैच ड्रॉ- सुनील गावस्कर1990- मैच ड्रॉ- मोहम्मद अजहरुद्दीन2002- मैच ड्रॉ- सौरव गांगुली2007- मैच ड्रॉ- राहुल द्रविड़2011- भारत पारी और 8 रन से हारा- महेंद्र सिंह धोनी2014- भारत पारी और 244 रन से हारा- महेंद्र सिंह धोनी2018- भारत 118 रन से हारा- विराट कोहली2021- भारत 157 रन से जीता- विराट कोहली
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में बवाल…ओवल में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? सामने आ गई विवाद की Inside Story
ऑस्ट्रेलिया से ओवल में मिली थी हार
भारत ओवल में एक मैच ऑस्ट्रेलिया से भी खेला है. वह 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला था. उसमें टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में हार मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार मैच की बात करें तो भारत 2021 में यहां खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को हराया था. 1979 से 2002 तक लगातार 5 मैच यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
टेस्ट : 14जीत: 2हार: 5ड्रॉ: 7
ये भी पढ़ें: ओवल में खेलेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर? सीरीज में बरपाया है कहर, कोच के बयान से मची खलबली
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.