क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ छक्कों से नहीं, बल्कि चौकों से भी रनों का अंबार लगता है. जब बात आती है सबसे ज्यादा चौके लगाने की तो अक्सर दिमाग में वीरेंद्र सहवाग या रिकी पोंटिंग जैसे आक्रामक बल्लेबाजों का नाम आता है, लेकिन असल में यह रिकॉर्ड किसी और महान बल्लेबाज के नाम दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्डधारी कोई और नहीं, बल्कि ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर हैं. आइए जानते हैं टॉप-5 की लिस्ट…
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 2058 चौके
‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैचों के शानदार करियर में 2058 चौके लगाए. सचिन किसी भी पिच पर और किसी भी गेंदबाज के खिलाफ आसानी से चौके जड़ने की क्षमता रखते थे. उनका लंबा और सफल टेस्ट करियर इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने कितनी कुशलता से हर कोने में गैप ढूंढा और गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया.
राहुल द्रविड़ (भारत) – 1654 चौके
‘द वॉल’ के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ अपनी संयमित बल्लेबाजी और धैर्य के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी ठोस तकनीक और शानदार डिफेंस के बावजूद अपनी पारी को गति देने के लिए चौकों का भरपूर इस्तेमाल किया. द्रविड़ ने न केवल विकेट पर टिके रहने पर ध्यान दिया, बल्कि सही गेंदों पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ चौके लगाकर रन भी बटोरे. उन्होंने अपने 164 टेस्ट मैचों के करियर में 1654 चौके लगाए और लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 1559 चौके
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अपनी कलात्मक और आकर्षक बल्लेबाजी शैली के लिए विश्व विख्यात थे. उनके बल्ले से निकलने वाले चौके देखने लायक होते थे, जिनमें टाइमिंग तो गजब की होती थी. लारा बड़े स्कोर बनाने के लिए जाने जाते थे और उनकी पारियों में चौकों की भरमार होती थी. उन्होंने अपने 131 टेस्ट मैचों के करियर में 1559 चौके लगाए और लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 1509 चौके
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 1509 चौके अपने 168 मैचों के टेस्ट करियर में जड़े. उनकी तेज-तर्रार बल्लेबाजी शैली, कट, पुल और ड्राइव्स का शानदार मिश्रण, उन्हें गेंदबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बनाती थी. पोंटिंग ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को कई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 1491 चौके
श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा अपनी क्लासिक और सुंदर बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध थे. उनकी बल्लेबाजी में शांत स्वभाव और बेहतरीन तकनीक का मेल था. संगकारा ने अपनी लंबी टेस्ट करियर में न केवल बड़े शतक जड़े, बल्कि लगातार चौके लगाकर भी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. संगकारा का टेस्ट करियर 134 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने 1491 चौके लगाए.
इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी आता है, लेकिन वह टॉप-5 में शामिल नहीं हैं. सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1233 चौके लगाए, जो उन्हें इस लिस्ट में 11वें स्थान पर रखता है.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

