Indian Team For T20 World Cup: टी20 फॉर्मेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. मैदान पर जब बल्लेबाज लंबे स्ट्रोक लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज टीम ने अपने नाम किया है. वहीं, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन टीमें खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इनमें पाकिस्तान नहीं है.
ये 3 टीमें हैं पब दावेदार
टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसी टीमें हैं, जिनके पास साबित मैच विजेता और बहुत जरूरी संतुलन है, जो उन्हें टी20 विश्व कप में प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने के लिए शीर्ष दावेदार हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन रोमांचक होने वाला है, जिसमें 16 टीमें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में 45 मैच खेल रही हैं.
इस टीम के पास हैं घातक गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया का हालिया टी20 फॉर्म उदासीन रहा है क्योंकि वे घरेलू टी20 सीरीज में इंग्लैंड से हार गए थे. पिछले साल के आयोजन से पहले ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा उम्मीद नहीं की गई थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपर 12 के बीच में ही इंग्लैंड ने हरा दिया था. लेकिन आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम ने अपने पहले टी20 विश्व कप खिताब का दावा करने के लिए सही समय पर फॉर्म पाया है. वहीं, टीम के घाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में लौट आए हैं.
पिछले साल बने थे विजेता
पिछले साल के सेमीफाइनल और फाइनल के नायक मैथ्यू वेड और मिच मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण होंगे. इस बारे में एक रहस्य है कि क्या स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत कुछ करेंगे और फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के उदासीन रूप के साथ-साथ मिच मार्श और मार्कस स्टोइनिस पर भी नजर रहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोस हेजलवुड के रूप में घातक गेंदबाज मौजूद हैं.
बेहद शानदार फॉर्म में है ये टीम
कप्तान जोस बटलर के पास 10 साल बाद ट्रॉफी जीतने के लिए सभी उपकरण हैं. यह पॉल कॉलिंगवुड ही थे जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के 2010 सीजन को जीतने के लिए जबरदस्त क्रिकेट खेला. इंग्लैंड के पास बहुत सारे पावर-हिटर्स हैं. इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर में बटलर, हेल्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन और मोइन अली जैसे दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं. हैरी ब्रुक भी अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं, जबकि डेविड मालन भी शामिल हैं.
धोनी के बाद रोहित कर सकते हैं कमाल
भारतीय टीम ने अपना एकमात्र खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से ही टीम इंडिया इस खिताब से महरूम है. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीत सकती है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम सारी दुनिया में सबसे ताकतवर माना जाता है. भारत के पास केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसा घातक बल्लेबाज हैं.
स्पिनर्स कर सकते हैं कमाल
स्पिनरों युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया में बड़ी बाउंड्री का फायदा मिलेगा और टीम बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण विकेटों के लिए उन पर भरोसा करेगी. कुल मिलाकर भारत के पास एक अच्छा लाइन-अप है. वहीं, डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए भारतीय टीम के पास अर्शदीप सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Why Is Bowen Yang Leaving ‘SNL’? What We Know About His Midseason Exit – Hollywood Life
Image Credit: Will Heath/NBC Bowen Yang, one of Saturday Night Live‘s main cast members and comedy fan favorite,…
