Last Updated:December 19, 2025, 18:03 ISTBenefits of Jamun wood : जामुन का फल जितना स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है, उतनी ही गुणकारी इसकी लकड़ी भी मानी जाती है. भारतीय आयुर्वेद में जामुन की लकड़ी का उपयोग सदियों से किया जा रहा है. डायबिटीज नियंत्रण से लेकर दांत और मसूड़ों की मजबूती तक, जामुन की लकड़ी कई तरह से सेहत को लाभ पहुंचाती है, यही कारण है कि आज भी इसका महत्व बना हुआ है. जामुन की लकड़ी भारतीय आयुर्वेद में सदियों से उपयोग की जाती रही है. जामुन की लकड़ी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसका उपयोग डायबिटीज़ के इलाज में किया जाता है. जामुन की लकड़ी का पानी उबालकर पीने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और शरीर में अतिरिक्त शर्करा कम होती है. इसके अलावा, यह हृदय की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. जामुन का फल तो हमारे लिए फायदेमंद होता ही है साथ ही जामुन की लकड़ी स्वास्थ्य और घरेलू उपयोग दोनों के लिए वरदान साबित होती है. इसके नियमित प्रयोग से सेहत में सुधार, दांत-मसूड़ों की सुरक्षा, पेट और त्वचा संबंधी लाभ मिलते हैं. यही वजह है कि जामुन की लकड़ी को भारतीय घरों में सदियों से अपनाया जा रहा है. जामुन की लकड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसे दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लोग इसे टूथब्रश की तरह मंजन करने के लिए प्रयोग करते हैं.इससे दांत मजबूत रहते हैं और मसूड़े स्वस्थ बने रहते हैं. जामुन की लकड़ी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया को कम करते हैं और मुंह की गंदगी को साफ रखते हैं. Add News18 as Preferred Source on Google जामुन की लकड़ी पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी मानी जाती है. इसके उबले हुए पानी का सेवन करने से पेट की जलन और अपच की समस्या कम होती है. साथ ही, यह दस्त और पेट संबंधी अन्य बीमारियों में राहत देने का काम करती है. पारंपरिक रूप से लोग जामुन की लकड़ी के पानी को हल्का ठंडा करके नियमित रूप से पीते हैं. जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं में भी किया जाता है. इसके पानी से धोने या लेप बनाने से त्वचा साफ रहती है और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है. खासकर गर्मियों में जामुन की लकड़ी का पानी त्वचा की गर्मी और जलन को कम करने में मदद करता है. जामुन की लकड़ी मजबूत और टिकाऊ होती है. यह सिर्फ औषधीय गुणों के लिए ही नहीं, बल्कि घरेलू उपयोग जैसे फर्नीचर और छोटे बर्तन बनाने के लिए भी उपयुक्त है. इसकी लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इसका प्राकृतिक रंग और बनावट लंबे समय तक बनी रहती है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 19, 2025, 18:03 ISThomeuttar-pradeshफल ही नहीं लकड़ी भी है अमृत, जामुन से जुड़ा आयुर्वेदिक रहस्य, जानिए इसके गुण
Bombay High Court grants bail to NCP leader Manikrao Kokate in 1995 cheating case
MUMBAI: The Bombay High Court on Friday granted interim bail to suspended Maharashtra sports minister and NCP MLA…

