Uttar Pradesh

Not Burning, it is Birthing In Train, baby girl born in train – OMG News: The Burning Train नहीं जनाब, यह है Birthing In Train



प्रयागराज. ट्रेन के धड़धड़ शोर के बीच एक बच्ची का दिल धड़कना शुरू हुआ. इस नवजात की किलकारियां पूरी बोगी में सुनाई देने लगीं. दरअसल, ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्ची को जन्म दिया. यह ट्रेन मुंबई से मुजफ्फरपुर आ रही थी. मां और बच्ची दोनों सेहतमंद हैं.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह ट्रेन नंबर 11061 मुंबई की लोकमान्य तिलक टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चली. इस ट्रेन में सायरा खातून नाम की महिला भी सवार थीं. सायरा गर्भवती थीं. चलती ट्रेन में ही उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. आनन-फानन में रेलवे के चिकित्सक और उनकी टीम ट्रेन की उस बोगी में पहुंचे. ट्रेन की धड़धड़ करती तीखी आवाज के बीच प्रयागराज स्टेशन पर जन्म ली बच्ची का दिल धड़कना शुरू हो गया. सुरक्षित प्रसव देख चिकित्सक और उनकी टीम बेहद खुश हुए.
बताया गया कि साबित अहमद की बेगम सायरा खातून (25) मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही थीं. इसी समय उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. ट्रेन कंडक्टर ने यह सूचना सुबह 8:32 पर प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम को दी. ट्रेन के 09:50 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचते ही डॉ. आशीष अग्रवाल अपनी चिकित्सीय टीम के साथ मौजूद ट्रेन पर सवार हो गए. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर प्रसव प्रक्रिया पूरी कराई गई. डॉक्टर आशीष के मुताबिक मां और नवजात बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हैं. बच्ची का वजन लगभग 3 किलोग्राम है. ट्रेन के बी -2 कोच के 33-36 बर्थ पर यह परिवार यात्रा कर रहा था. यह परिवार बिहार के सीतामढ़ी का रहनेवाला है. जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ देखते हुए उनको आगे की यात्रा की अनुमति दी गई. जीएम नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रमोद कुमार ने नवजात शिशु और उसके परिवार को शुभकामना दी है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Good news, Prayagraj News, Train



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top