अनिल कुंबले और कपिल देव भारत के दो सबसे महान टेस्ट गेंदबाज हैं, जिनके आगे दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट ही नहीं, बल्कि तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन भारत का एक गेंदबाज गिल्लियां उड़ाने में अनिल कुंबले और कपिल देव से भी माहिर निकला. इस गेंदबाज के नाम टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने का रिकॉर्ड है. आइए जानते हैं आखिर ये घातक बॉलर है कौन…
गिल्लियां उड़ाने में भारत का सबसे माहिर गेंदबाज
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने वाला गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि 2024 में संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अश्विन ने 106 मैचों के अपने करियर में 109 बल्लेबाजों को बोल्ड मारकर आउट किया. अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 94 बोल्ड आउट किए. वह अब दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, कपिल देव 88 बोल्ड आउट करके इस भारतीय लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा बोल्ड करके विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (टेस्ट)
आर अश्विन – 109अनिल कुंबले – 94कपिल देव – 88रवींद्र जडेजा – 78मोहम्मद शमी – 66
दुनिया में चौथे नंबर पर अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट लेने के मामले में अश्विन दुनिया में चौथे नंबर पर हैं. सबसे ऊपर इस फॉर्मेट के सबसे महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैचों में 167 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया. वहीं, दूसरा नाम जेम्स एंडरसन का है. एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 137 बार गिल्लियां उड़ाईं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न 116 बल्लेबाजों को टेस्ट में बोल्ड आउट किया.
सबसे ज्यादा बोल्ड करके विकेट लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
मुथैया मुरलीधरन – 167जेम्स एंडरसन – 137 शेन वॉर्न – 116रविचंद्रन अश्विन – 109
अश्विन ने ये रिकॉर्ड भी किए नाम
भारतीय टेस्ट इतिहास के महान बॉलर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कई उपब्धियां हासिल कीं. अनिल कुंबले (619) के बाद अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट (106 टेस्ट में) लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, जो भारत के लिए किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता है, जो श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अश्विन ने केवल 45 टेस्ट मैचों में 250 विकेट पूरे किए जो सबसे तेज 250 विकेट लेने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
FAQ
अश्विन किस लिए फेमस हैं?अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन अपनी मशहूर कैरम बॉल के लिए जाने जाते हैं.
अश्विन का पूरा नाम क्या है?तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का पूरा नाम रविचंद्रन अश्विन ही है.
अश्विन कितने अमीर हैं?2024 तक रविचंद्रन अश्विन की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग ₹132 करोड़ है, जो लगभग 16 मिलियन डॉलर के बराबर है. उनकी आय मुख्य रूप से उनके क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से आती है. आईपीएल से भी वह अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं.
Food safety concerns rise in J&K after multiple seizures of contaminated food
SRINAGAR: Food safety concerns are mounting in Jammu and Kashmir, with seizures of contaminated items ranging from biscuits…

