Uttar Pradesh

North India’s biggest employment fair is going to be held Know how to apply – News18 हिंदी



विकल्प कुदेशिया/बरेली: अगर आप बेरोजगार हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बरेली की इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में 5 और 6 अप्रैल को उत्तर भारत के सबसे बड़े रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बरेली के 5000 युवाओं को 100 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी मिलेगी. इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बरेली के युवाओं को रोजगार देना है. यह मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा रोजगार मेला है, क्योंकि अब तक लगे रोजगार मेंलों में से किसी में भी एक साथ 5000 से अधिक युवाओं को नौकरी नहीं दी गई है.

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि 5 और 6 अप्रैल को लगने वाले रोजगार मेले के लिए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने खास तैयारी की है. 5000 से अधिक युवाओं को नौकरी देने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिंद्रा जियो, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी. 2 दिन चलने वाले इस रोजगार मेले में 20 हज़ार से अधिक युवाओं के आने की उम्मीद है. पार्थ गौतम ने बताया कि युवाओं को उनके टैलेंट के अनुसार नौकरी मिलेगी और उसी के अनुसार पैकेज मिलेगा. चाहे वह 10000 का हो या लाखों रुपए का हो. यह युवाओं की काबिलियत पर निर्भर करता है.

ये कर सकते हैं आवेदन

रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के ही नहीं, बल्कि बरेली जिले की सभी युवा आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए आप ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी हो सकते हैं. इसमें आवेदन के लिए योग्यता कम से कम स्नातक होनी चाहिए. इस मेले में आवेदन करने के लिए युवाओं को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पेज पर जाकर आवेदन करना होगा या  इस लिंक पर क्लिक कर आप वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. https://bareillyjobfest.com/fbclid=PAAaaXEq19ZD6kBsalX7DZwiKhHFN3ZHv7JOGvNwgfcUI0zUUaLjJlwb058Ms
.Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 09:00 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top