Uttar Pradesh

‘नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ.. पति रोज भेजता है जिम’, पत्नी भागी आई थाने, ऐसी बातें बताई कि सुन पुलिस वाले भी हैरान

Last Updated:August 20, 2025, 14:47 ISTGhaziabad Latest News: विवाहिता का ये भी आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था. जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसे अपने गर्भवती होने…और पढ़ेंनोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का पति डालता था दबाव. Ghaziabad News: साहब! मेरा पति रोज शारीरिक बनावट के लिए ताने मारता है. कहता है कि नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ. इसके लिए वो रोज मुझसे तीन-तीन घंटे जिम में एक्सरसाइज करवाता है, ताकि मेरा फिगर नोरा फतेही जैसा हो जाए. इतना कहकर महिला पुलिस स्टेशन में फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस वाले भी उस महिला की बातें सुनकर काफी दंग रह गए. दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सामने आया है. पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर गर्भपात करवाने और टॉर्चर जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए.

शारीरिक बनावट के कारण मारते थे तानेमहिला का कहना है कि उसे रोज शारीरिक बनावट के लिए ताने दिए जाते हैं. पीड़ित महिला मुरादनगर की रहने वाली है और इस साल उसकी शादी मार्च महीने में मेरठ निवासी फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों रुपए के गहने दिए थे. शादी में करीब 75 लाख रुपए का खर्च आया. आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी उसके ससुराल वाले उसे टॉर्चर कर रहे है. पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद पहली ही रात पति मेरे साथ नहीं सोया. बल्कि, बहाना बनाकर अपने माता-पिता के कमरे में चला गया. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही पति का रवैया मेरे साथ कुछ खास अच्छा नहीं था. मेरी हाईट नॉर्मल है. दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हूं. पति को मेरी शारीरिक बनावट से इतनी नफरत थी कि वो रोज मुझे ताने मारता था. उसके घर वाले भी मुझसे और ज्यादा दहेज की मांग करते थे.

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ, भेजते थे जिम
शिकायत में महिला ने बताया है कि उसका पति कहता था कि मुझसे शादी करके उसकी जिंदगी खराब हो गई. मुझे तो नोरा फतेही  (Nora Fatehi) जैसी कोई भी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति मुझे रोज जिम भेजने लगा. वो भी तीन-तीन घंटे के लिए एक्‍सरसाइज करने को कहता था और नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का दबाव डालता. किसी दिन अगर कम समय कसरत की तो मुझे खाना भी नहीं दिया जाता था.

गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने नहीं दिखाई रुचिविवाहिता का ये भी आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था. जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तब उसने सास से यह बात साझा की. लेकिन उन्होंने उसके गर्भवती होने में कोई खास रूचि नहीं दिखाई.

पति ने गर्भपात की गोली खिलाईपीड़िता ने अपने पति पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया. महिला ने बताया कि उसके पति ने एक दिन उसे एक गोली भी खिला दी, जिसके बारे में उसने ऑनलाइन सर्च किया. तब पता चला कि गोली गर्भपात के लिए प्रयोग की जाती है. तबीयत खराब होने पर युवती के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.About the AuthorSandeep KumarSenior Assistant EditorSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ेंSenior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 20, 2025, 14:47 ISThomeuttar-pradeshनोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ.. पत्नी भागी आई थाने, बातें सुन पुलिसवाले भी हैरान

Source link

You Missed

NSA Ajit Doval calls for stronger regional security network
Top StoriesNov 20, 2025

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने क्षेत्रीय सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने का आह्वान किया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल ने गुरुवार को कहा कि “बदलते और चुनौतीपूर्ण वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य…

Miss Jamaica falls off stage during Miss Universe pageant in Thailand
WorldnewsNov 20, 2025

थाईलैंड में हो रहे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान मिस जमैका ने प्रदर्शनी के दौरान स्टेज से गिर गई।

न्यूयॉर्क – मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पहले से ही अस्थिर हो गई थी जब दो जजों ने इस्तीफा दे…

विदेशी हो जाएगी फॉर्च्यून बनाने वाली कंपनी, आखिरी 7% स्टेक बेचेगा अडानी ग्रुप
Uttar PradeshNov 20, 2025

महाराजगंज के इस मंदिर का निर्माण महल के ऊपर ही किया गया है, इसके साथ इतिहास का एक पुराना संबंध है।

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में राजा रतन सेन का नाम आज भी सम्मान…

Top StoriesNov 20, 2025

न्यो4ज हाइव माइंड ऑफ फैन प्रेडिक्शन्स को स्ट्रेंजर थिंग्स के अंतिम सीज़न के लिए मैप करता है

स्ट्रेंजर थिंग्स के श्रृंखला के पांचवें सीज़न के लिए सबसे संभावित सिद्धांतों को उजागर करने के लिए, न्यूओ4जी…

Scroll to Top