Uttar Pradesh

नूपुर शर्मा के खिलाफ निकाला था कैंडल मार्च, एडीजी बोले- एएमयू के प्रोफेसरों पर होगी कार्रवाई



​​​​अ​​लीगढ़. नूपुर शर्मा के खिलाफ कैंडल मार्च निकालने वाले एएमयू प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की तैयारी है. एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा है कि अलीगढ़ में नूपुर शर्मा के विरोध में एएमयू के कई दर्जन कर्मचारी और प्रोफेसरों ने छोटे बच्चों को साथ लेकर कैंडल मार्च निकाला था. एएमयू कैंपस में प्रोफेसरों द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च को धारा 144 का उल्लंघन माना गया है और इस पर कार्रवाई की बात कही गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा है कि 4 दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पूर्व व मौजूदा कर्मचारी और प्रोफेसरों द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया था. जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हुए थे. विरोध-प्रदर्शन पर एडीजी से मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर एडीजी ने का धारा 144 का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.

8 जून को निकाला गया था कैंडल मार्च
आपको बता दें कई दर्जन की तादात में एएमयू के मौजूदा व पूर्व कर्मचारी और प्रोफेसरों द्वारा कैंपस में 8 तारीख की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया था. कैंडल मार्च में कई दर्जन प्रोफेसर और कर्मचारी शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से पहले हुए दंगों में शामिल दंगाइयों पर अलीगढ़ पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. अगर वह दंगाई किसी तरह की हिंसक घटना या अन्य किसी कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई दिन से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. अब देखने वाली बात यह है की प्रोफेसरों के साथ-साथ छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कब तक होगी.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी ​कड़ी कार्रवाई
प्रेसवार्ता के दौरान ADG राजीव कृष्ण ने कहा, नूपुर शर्मा को लेकर प्रदेश में मामला गरमाया हुआ है, उसी के चलते अलीगढ़ में भ्रमण व अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में कानून व्यवस्था दुरुस्त हैं और आज अधिकारियों को और मुस्तैदी के साथ रहने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अलीगढ़ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलता है या अन्य कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

बीजेपी सांसद बोले वक्त आने पर मिलेगा जवाब
वहीं भारतीय जनता पार्टी से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा है है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी. एएमयू में कैंडल मार्च को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि वक्त आने पर सभी को जवाब दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, AMU, Nupur Sharma, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 22:19 IST



Source link

You Missed

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Scroll to Top